पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों भूचाल जैसी स्थिति बनी हुई है. जेडीयू में तो घमासान मचा ही था, लेकिन अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरजेडी की ओर से भी एक दबाव डाला जा रहा. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आरजेडी पूरी तरह से नीतीश कुमार के पीछे पड़ गई है. बयानों का सिलसिला तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आरजेडी के विधायक ने नीतीश कुमार को उनके दिए गए वचन को पूरा करने की बात कही है. बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव (Mukesh Kumar Yadav) ने तेजस्वी यादव की जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के पद के लिए ताजपोशी की मांग उठाई है. इससे पहले भी कई नेता बयान दे चुके हैं.


तेजस्वी को जल्द मिले बिहार की कमान


मुख्यमंत्री नीतीश अब आरजेडी की ओर से पूरी तर घिर चुके हैं. आरजेडी के विधायक विजय मंडल ,प्रेम शंकर यादव के बाद अब सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव ने भी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर जनता ने वोट किया है. हम सभी की इच्छा है कि तेजस्वी को जल्द से जल्द बिहार की कमान मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की वचन दिया है. 


आरजेडी का नीतीश कुमार पर दबाव


उन्होंने कहा कि हम सभी को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव जल्द बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हम सभी विधायक ही नहीं बल्कि सभी छात्र, नौजवान, किसान सभी की इच्छा है कि तेजस्वी यादव बिहार की कमान संभाले और जनता से किए हुए वादे को जल्द से जल्द पूरा करें. कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतने के बावजूद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया ताकि बीजेपी को रोका जा सके. 


बीजेपी तो केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए भी सभी तैयार हैं. बता दें कि इसके पहले भी आरजेडी के नेताओं द्वारा दावा किया गया है कि मार्च में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी. हालांकि नीतीश कुमार की ओर से इसे लेकर कोई ऐसी बात नहीं कही गई है.


यह भी पढ़ें- Ajab Gazabb: मरने के बाद भी शख्स 17 सालों तक कर रहा था स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी! अनोखा है नवादा का ये मामला