पटना: रविवार को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया. काफिले पहुंचते ही 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगने लगे. इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट की. नीतीश कुमार ने सिर झुकाकर हाथ जोड़ते हुए इस भेंट को स्वीकार किया.



नीतीश जैसा पीएम हो


इसका वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देख सकते कि ललन सिंह के आगे नीतीश कुमार कैसे नतमस्तक हो रहे और सिर झुका कर उनका अभिवादन भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेडीयू की बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे. ये बैठक जेडीयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हो रही. बैठक 11 बजे से बुलाई गई थी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मुख्‍य रूप से शामिल हुए है. बता दें कि एक बार फिर से राज्य परिषद के लिए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा चुने गए हैं. वहीं इस बैठक में देश अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर भी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह द्वारा प्रस्ताव रखा जाना है.


फिर से उमेश कुशवाहा पर भरोसा


इस दौरान कई जरूरी एजेंडों पर भी फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा दौरे पर भी जाएंगे. वहां वह गंगा जल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा पर दोबारा अपना भरोसा दिखाया है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष का पोस्ट बरकरार रखा है. नीतीश कुमार उमेश कुशवाहा पर काफी भरोसा करते हैं. अभी कुढ़नी उपचुनाव है तो इसे लेकर भी जेडीयू कई रणनीतियों पर काम कर रहा है. इसमें भी जेडीयू के इन नेताओं की अहम भूमिका रहेगी. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू की बेटी रोहिणी ने सिंगापुर एयरपोर्ट पर पिता को इस अंदाज में किया रिसीव, पैर छूकर लिया आशीर्वाद