Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (26 नवंबर) जिला अतिथि गृह, पटना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन परिसर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन के बचे हुए निर्माण कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र पूर्ण कराएं. इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से शिक्षकों, कर्मियों, पशुपालकों एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.


जिला अतिथि गृह का जायजा लिए मुख्यमंत्री


वहीं, जिला अतिथि गृह के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने कमरों को तोड़कर यहां जो 55 कमरे का नया अतिथि गृह भवन बना है, उसके अनुरूप नया निर्माण कराया जाए. अतिथि गृह के इस नए निर्माण से आने वाले अतिथियों को काफी सुविधा होगी.जिला अतिथि गृह के अंदर के रास्तों को भी ठीक कराने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण का भी निर्देश दिया.


अधिकारियों ने सीएम नीतीश को दी जानकारी


वहीं, इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने साइट प्लान के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार लगातार प्रदेश के विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. दो दिन पहले रविवार को उन्होंने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया. वहीं, इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: Constitution Day: 'जो लोग...', संविधान दिवस पर बोलते-बोलते नितिन नवीन का विपक्ष पर गंभीर आरोप