Nitish Kumar: नीतीश कुमार का तूफानी निरीक्षण, समय पर नहीं मिले कई मंत्री, CM ने चंद्रशेखर को लगा दिया फोन
Bihar CM Nitish Kumar: सचिवालय भ्रमण के दौरान गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की सीएम ने क्लास लगाई. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सीएम को फोन पर ही सफाई देने लगे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) इन दिनों सुबह-सुबह निरीक्षण करने निकल जा रहे हैं. उनके तूफानी औचक निरीक्षण से अधिकारी और मंत्रियों के बीच हड़कंप मचा है. मंगलवार (26 सितंबर) की सुबह सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारियों अपने चैंबर में नहीं मिले. सचिवालय भ्रमण के दौरान गायब रहने वाले मंत्री और अधिकारियों की सीएम ने क्लास लगाई. मुख्यमंत्री ने विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया.
चंद्रशेखर बोले- देर से आया है ड्राइवर
शिक्षा विभाग के निरीक्षण के क्रम में मंत्री चंद्रशेखर भी नहीं मिले. शिक्षा मंत्री को उनके चेंबर से सीएम नीतीश कुमार ने फोन लगाया. उनसे पूछा कि अभी तक क्यों नहीं आए हैं कार्यालय? शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सीएम को फोन पर ही सफाई देने लगे. कहने लगे कि ड्राइवर देर से आया है. शिक्षा विभाग के बाद गन्ना उद्योग विभाग में भी मंत्री के नहीं मिलने पर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई.
शिक्षा विभाग के सचिव को किया तलब
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से निकलकर सबसे पहले विकास भवन पहुंचे. यहां पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने चेंबर में नहीं मिले तो विभाग के सचिव को तलब किया. बता दें कि मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि और संदीप पौंड्रिक सीएम के आने के पहले ही सचिवालय में मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार बोले- 9.30 बजे आ जाएं
निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब जगह देख रहे हैं कि लोग समय से आ रहे हैं कि नहीं. नहीं आते हैं तो तुरंत कहवाते हैं कि समय पर क्यों नहीं आए हो. 9.30 बजे सबको आ जाना चाहिए. किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: स्वागत है... स्वागत है... स्वागत है...! नीतीश कुमार के लिए NDA का दरवाजा खुला? पशुपति पारस ने चौंकाया