पटना: बिहार विधानसभा में बुधवार को जहरीली शराब के मामले पर सवाल किए जाने पर सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) बीजेपी पर खूब चिल्लाए. उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए यहां तक दिया कि इनको यहां से भगाओ. इस मामले में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार इधर फ्रस्ट्रेशन में हैं. उनके उपर बुढ़ापा सवार है.


दस साल पहले नहीं था ऐसा व्यवहार


गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को एक भय सता गया है कि कहीं उन्हें बीच में ही तेजस्वी यादव हटा न दें. इसलिए वो कभी कह रहे हैं कि गद्दी सौंप रहा हूं तो कभी कुछ कहते हैं. नीतीश कुमार का यह व्यवहार दस साल पहले नहीं था. यह व्यवहार बड़ा अशोभनीय है जो बिहार विधानसभा में देखने को मिला.


गिरिराज सिंह ने याद दिलाई पुरानी बात


गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा की ही एक पुरानी बात याद दिलाई. कहा कि इसके पहले जब बिहार विधानसभा में एनडीए से विजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष थे तो उनके साथ भी जो व्यवहार किया गया था सदन के अंदर वह अशोभनीय था. उन्होंने एक अध्यक्ष की गरिमा को तार तार करने का काम किया. इसलिए नीतीश कुमार एक तरह से फ्रस्ट्रेशन में हैं.


लॉ एंड ऑर्डर फेल: गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जो कह रहे हैं शराब पर, तो जान लीजिए कि बिहार में यह भगवान की तरह हो गया है. जिस तरह भगवान दिखते नहीं लेकिन होते सब जगह हैं. उसी तरह बिहार में शराब है. नीतीश कुमार कहते हैं कि बीजेपी के लोग बेचवाते हैं तो पहले तो आरजेडी का नाम लेते थे. आपका प्रशासन विफल हो गया है. आप पकड़वाओ. आपका लॉ एंड ऑर्डर फेल हो गया है.


यह भी पढ़ें- JDU-RJD Merger: नीतीश का 'प्लान' OUT! जेडीयू और आरजेडी के विलय पर आरसीपी सिंह ने सबकुछ कह दिया