पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्या को सुन रहे हैं और तुरंत निपटारा भी करने का प्रयास कर रहे हैं. बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर एक अणे मार्ग पहुंचे हैं. इस दौरान सहरसा के एक बुजुर्ग की शिकायत को जब नीतीश कुमार ने सुना तो वो भी चौंक गए. बगल में खड़े अधिकारी को तुरंत विभाग को फोन लगाने के लिए कह दिया.
दरअसल, सहरसा से आए बुजुर्ग ने कहा कि वो रिटायर हो चुका है. अब तक उसको रिटायरमेंट नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार को उसने कई कागजात भी दिखाए. मामला परिवहन विभाग से जुड़ा था. बुजुर्ग ने कहा कि वह बीमारी से जूझ रहा है. जब विभाग में जाता है तो उसे फटकार लगाकर भगा दिया जाता है. सारी चीजों को देखने सुनने के बाद नीतीश कुमार ने अधिकारी से कहा कि परिवहन विभाग को लगाओ तो फोन.
यह भी पढ़ें- Kartik Singh News: कार्तिक सिंह अब तक फरार, अपहरण मामले में आज फिर सुनवाई, जारी हो सकता है गैर जमानती वारंट
इसको देख लीजिए...
परिवहन विभाग के अधिकारी से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बुजुर्ग की सारी बात बताई. कहा कि सहरसा से एक व्यक्ति आए हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में काम कर रहे थे. रिटायर कर गए. कोर्ट का भी आदेश हो गया. इनकों रिटायरमेंट क्यों नहीं मिल रहा? इसको देख लीजिए.
आज भी टोलों में सड़क की समस्या
वहीं बिहार के मधेपुरा से आए एक शख्स ने नीतीश कुमार से अपने टोले में सड़क के निर्माण नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा. उसने कहा कि उसके टोले में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को फोन कर कहा कि देखिए इसको. जब सारा काम किया हुआ है तो सड़क क्यों नहीं बनी है. इसी तरह लगातार लोगों की शिकायतों को नीतीश कुमार सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP को रैली से जवाब देगा महागठबंधन, ललन सिंह ने बताया क्यों बिहार आ रहे हैं अमित शाह