(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish Kumar Janta Darbar: मुख्यमंत्री के सामने ही रो पड़ी महिला, शिकायत सुनकर नीतीश कुमार भी चौंके, लगा दिया फोन
जमता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला बिहार के वैशाली से आई थी. महिला का कहना था कि उसके पति की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी लेकिन मुआवजा नहीं मिला.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान वैशाली से आई एक महिला मुख्यमंत्री को अपनी परेशानी बताते-बताते रो पड़ी. उसकी बात सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गए. वैशाली से आई महिला ने कहा कि उसके पति की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी लेकिन सरकार की तरफ से मिलने वाला मुआवजा उसे नहीं मिला.
महिला यह बात कहकर रोने लगी. कहने लगी कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने शिकायत सुनने के बाद तुरंत विभाग के अफसर को फोन लगा दिया. उन्होंने विभाग से कहा कि एक महिला सामने बैठी है. इसके पति की कोरोना की वजह से मौत हो गई, कागज पर भी इस बात की उल्लेख है. इसे अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इस बात की जानकारी देकर सीएम नीतीश कुमार ने तुरंत इस मामले को देखने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल के पति और उनके सीए से पूछे गए 55 से 60 सवाल, यहां पढ़ें ED ने किन-किन विषयों पर जानकारी मांगी
तबीयत खराब हुई तो नौकरी से हटाया
वहीं, वैशाली से आई एक और महिला ने कहा कि वह आंगनबाड़ी सेविका थी लेकिन उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. उसकी तबीयत खराब हो गई थी तो वह अपना इलाज पटना के पीएमसीएच में करा रही थी. इस बीच उसे नौकरी से हटा दिया गया. शिकायत सुनने के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत विभाग को फोन लगाया और इसे देखने के लिए निर्देश दिया.
बता दें कि आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग से जुड़े मामलों को सुन रहे हैं. बिहार के आरा, सुपौल समेत कई जिलों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अश्लीलता की बात करने वालों के खिलाफ 'लाल' हुए खेसारी लाल, कहा- आपके यहां हनुमान चालीसा बजता है क्या?