Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां)-कांग्रेस गठबंधन की जीत के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी दूसरे स्थान पर है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी मैदान उतरी थी. तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार उतरे थे, लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. जेडीयू को जम्मू कश्मीर में कुल 0.13 प्रतिशत वोट मिले हैं.


वहीं, जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने बताया कि कश्मीर में जेडीयू तीन सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ी थी. प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बीजेपी से गठबंधन नहीं था. पार्टी जम्मू में चुनाव नहीं लड़ी है.


नेशनल पार्टी बनने की कोशिश में है जेडीयू


1996 में जेडीयू के आठ विधायक जम्मू-कश्मीर में थे. 2001 के बाद से जेडीयू वहां चुनाव नहीं लड़ी. 23 सालों बाद जेडीयू जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ी. जेडीयू की ओर से इससे पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, दिल्ली, नागालैंड सहित कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था. राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने के लिए जेडीयू लगातार अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ रही है.


कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के पक्ष में आया रिजल्ट


बता दें कि विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं, जिनमें से नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं. एग्जिट पोल ने एनसी-कांग्रेस गठबंधन को मजबूत स्थिति में दिखाया था. बीजेपी को 2014 के चुनावों में जीती गई 25 सीटों की संख्या में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है, जबकि 2014 के चुनावों में 28 सीटें जीतने वाली पीडीपी को एग्जिट पोल के अनुसार इस बार 10 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, नतीजे कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पक्ष में आए हैं.


तीन चरणों में हुए थे चुनाव


वहीं, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में बनने वाली यह पहली निर्वाचित सरकार होगी. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2014 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कुछ कम है. विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ था.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: पीएम मोदी के हनुमान का हुआ हृदय परिवर्तन, सीएम नीतीश के हुए मुरीद, की जमकर तारीफ