Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर JDU नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत परेशानी में हैं. उनके पिता ने ऐसा कृत्य किया कि पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया. न्यायालय, CBI, ED में पेशी और बहुत से आर्थिक अपराध के मामले हैं. इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव हुआ और इनकी पार्टी 4 सीटों पर सिमट गई. हमें तीसरी नंबर की पार्टी कहते थे और आज हमारे 12 सांसद हैं. उनको राजनीतिक रूप से बेचैनी है.


JDU नेता ने आगे कहा कि महागठंबधन के घटक दल में भी बैचेनी है. कांग्रेस प्रभारी ने तो अकेले लड़ने का विचार करने का फैसला लिया है. स्वाभाविक रूप से तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कोई स्वीकार नहीं कर रहा. ये थोपा हुआ नेतृत्व है. ये 'ट्विटर' बबुआ हैं, जो केवल 'ट्वीट' के भरोसे रहेगा जनता उसे 'क्विट' करती है. 



‘षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं’
RJD नेता तेजस्वी यादव ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह पहले अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) को हटाने का संकल्प पूरा करें, जो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं, लेकिन खुद की पार्टी के भीतर भी उनका प्रभाव समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं और सत्ता की बेचैनी में षड्यंत्र रचकर सत्ता का खेल खेलते हैं. ऐसे लोग नैतिकता का त्याग करते हैं और बिहार की प्रगति में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं.


उन्होंने कहा कि अब बिहार को बढ़ाने और बचाने का वक्त है. बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से भ्रष्टाचार मुक्त, जातिवाद मुक्त और अपराध मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.



यह भी पढ़ें: Bihar: ‘कब उनकी पार्टी टूट जाए...’, कैबिनेट मंत्री मोतीलाल प्रसाद का RJD नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार