पटनाः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिहार के तमाम नेताओं ने इस मौके पर उन्हें नमन किया है और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, अशोक चौधरी, नंदकिशोर यादव समेत कई नेताओं ने शामिल होकर बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- "भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ. अंबेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है. भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भगवान महावीर के सत्य और अहिंसा के संदेश को हमें अपनाने का संकल्प लेना चाहिए."



वहीं नीतीश कुमार ने बैसाखी की भी शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर लिखा- "फसल तैयार होने पर किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संदेश देते बैसाखी के पर्व की शुभकामनाएं. विविध लोक पर्वों के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर कामना है कि समाज में समरसता तथा पारस्परिक सौहार्द्र का माहौल बना रहे तथा यह सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए."


पैतृक गांव में जीतन राम मांझी ने दी श्रद्धांजलि


जीतन राम मांझी ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव महकार (गया) स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह में शामिल होकर बाबा साहेब को नमन किया. उन्हें ट्वीट कर लिखा- "कोई अल्लाह को मानता है, कोई भगवान को, किसी ने जीसस को अपना माना, किसी ने नानक को. हमारे तो बस बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर हैं, हमारे सब कुछ. बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें नमन."


वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती के मौके पर यादव किया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- "विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला. संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम."


यह भी पढ़ें- 


Siwan News: सीवान पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद शख्स को ले गई अपने साथ, आतंकी संगठन से जुड़े होने की है आशंका


Watch: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का नया Video आया सामने, देखें- CM के कितने नजदीक में हुआ था धमाका