Opposition Party Meet: नीतीश संग लालू भी विपक्षी बैठक में शामिल होने जाएंगे बेंगलुरु, CM के 'मास्टर प्लान' पर होगी चर्चा
Lok Sabha elections 2024: विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार के प्रयास से सोमवार को बेंगलुरु में दूसरी बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार को काफी उम्मीद है.
पटना: बेंगलुरु में विपक्षी बैठक (Opposition Party Meet) को लेकर सोमवार को विपक्षी नेताओं का जुटान शुरू हो गया है. 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में भाग लेने की संभावना है, जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे. वहीं, इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने पर चर्चा होने और अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है.
सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नीतीश के साथ उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी होंगे. सोमवार को तीन बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने की उम्मीद है. बैठक शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संबोधन के साथ शुरू होगी. पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 दलों ने भाग लिया था. इस बार बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है.
ये रह सकते हैं शामिल
बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने पर चर्चा होने और अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम को रात्रिभोज से पहले चर्चा करके वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार: एनसीपी-शिवसेना की तरह जेडीयू में भी टूट संभव है? दावे और आंकड़ों को समझिए