पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल को बिहार में नई सरकार बनाने का दावा सौंप सकते हैं. एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिल सकते हैं. इसके बाद कल बिहार में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. अब से कुछ ही देर में पटना में बीजेपी और जेडीयू विधायक दल की अलग-अलग बैठक होने वाली है. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने एबीपी न्यूज से कहा, "आज एनडीए के नेता का चुनाव होगा. इसके बाद शाम को हम लोग राज्यपाल के पास जाएंगे, उनके पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वो हमें सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे. इसके बाद कल शपथ ग्रहण समारोह होगा."
इसके अलावा वशिष्ठ नारायण ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार की जोड़ी को शानदार जोड़ी बताया. बिहार की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने आगे कहा, "बी ग्रेड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती है, फिर भी उसके अभिनेता को लगता है कि उसने बड़ा अभिनय किया है. लेकिन अंत में अपना अस्तित्व बचाना भी मुश्किल हो जाता है."
नए मंत्रिमंडल में दिखेंगे कई युवा और नए चेहरे
एनडीए के फिर से सत्ता में वापसी के बाद इतना तो तय है कि बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर से नीतीश कुमार काबिज होंगे, लेकिन इस बार उनके मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे. पिछली बार की तुलना में इस चुनाव में बीजेपी जहां अधिक सीटें जीती हैं, वहीं जेडीयू की सीटों में गिरावट आई है. इस कारण यह तय माना जा रह है कि मंत्रिमंडल में इस बार बीजेपी का दबदबा रहेगा.
इस बार बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार बीजेपी के 21 ज्यादा विधायक जीतकर आए हैं. वहीं, जेडीयू के विजयी उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार की 71 से घटकर 43 रह गई है. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार-चार विधायक जीतकर आए हैं.
ये भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: तेजस्वी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- BJP ने बेईमानी से महागठबंधन को हराया
बिहार: आज विधानमंडल दल की बैठक में लगेगी उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, क्या सुशील मोदी को फिर से मिलेगी कुर्सी?