दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दरभंगा पहुंचे. यहां कुशेश्वरस्थान पक्षी विहार स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद मोटर बोट से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार आदि के साथ मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित परिवारों का हाल लेने के लिए अदलपुर और सोहरवा गांव के लिए गए. लोगों को मुख्यमंत्री से काफी उम्मीद थी और उनका एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे लेकिन मुख्यमंत्री का मोटर बोट काफिला रेलवे बांध और अदलपुर के बीच से होते हुए लोगों का हालचाल लिए बिना ही वापस हेलीपैड की तरफ चला गया जिससे लोग मायूस हो गए.


हेलीपैड पर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए कुशेश्वरस्थान के बाढ़ राहत शिविर सह सामुदायिक किचन मध्य विद्यालय मसानखोन का अवलोकन कर वहां रह रहे विस्थापित परिवारों का हालचाल जाना. शंकरा मॉडर्न स्कूल में लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में जेनरल ओपीडी, आईओपीडी, संचारी रोग जिसमें टीबी, मलेरिया की जांच, वंडर एप व दवा वितरण शिविर का सीएम ने अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने एक आम का पौधा भी लगाया.


दिवंगत विधायक व उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुँचे मुख्यमंत्री


स्वास्थ्य कैंप का अवलोकन करने के बाद जेडीयू विधायक शशि भूषण हजारी के पैतृक आवास पर पहुंचकर सीएम ने दिवंगत विधायक और उनकी  पत्नी रेखा हजारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिजन व बेटे अमन भूषण हजारी से भी मिले. इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी उपस्थित थे. दिवंगत विधायक के आवास पर जाने के क्रम में सीएम ने प्रसिद्ध महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की.


मुख्यमंत्री ने सरकारी योजना का दिया लाभ


इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नजमा आफरीन को मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला सहायता योजना के तहत 25 हजार रुपये का चेक दिया गया. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत पांच प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर दो लाख रुपये का रोजगार ऋण का चेक कुशेश्वरस्थान के मोहम्मद रब्बानी को स्वरोजगार के लिए  दिया गया. 
सरकार द्वारा योजना प्रारंभ की गई नई योजना के तहत बाढ़ राहत शिविर में कन्या के जन्म लेने पर 15 हजार नवजात बच्ची के लालन-पालन के लिए ममता देवी को 15 हजार रुपये का चेक दिया गया.


अलर्ट मोड पर थी जिला प्रशासन की टीम


दरअसल, मुख्यमंत्री के कुशेश्वरस्थान आगमन की तैयारी जिला प्रशासन महीनों से कर रहा था. जिला प्रशासन यह मानकर चल रहा था कि नीतीश कुमार कभी भी कुशेश्वरस्थान आ सकते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर थी ताकि कहीं से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो.


वहीं, दूसरी ओर दिवंगत विधायक भूषण हजारी की पत्नी के श्राद्ध कर्म में शामिल नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान आएंगे या नहीं इस बात पर पहले संशय बरकरार था लेकिन सीएम के मंगलवार को कुशेश्वरस्थान आने के बाद संशय पर विराम लग गया. सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. सरकार द्वारा बनाए गए दर्जनों हेलीपैड जर्जर स्थिति में हैं जहां हेलीकॉप्टर का लैंडिंग संभव नहीं है.


(इनपुटः दरभंगा से पुरुषोत्तम)


यह भी पढ़ें- 


Gaya News: गया में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, कुएं से कछुआ निकालने के दौरान हुआ हादसा


बिहारः एक साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने NDA पर उठाए सवाल