Bihar News: नीतीश कुमार के जाते ही महाबोधि मंदिर में अफरातफरी, CM के कार्यक्रम को लेकर प्रवेश पर थी रोक
Gaya News: नीतीश कुमार के महाबोधि मंदिर परिसर से जाते ही हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने अचानक दौड़ लगाना शुरू कर दिया. सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
गया: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को बोधगया पहुंचे. बोधगया (BodhGaya) में सीएम ने तिब्बत मोनेस्ट्री में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से मुलाकात की. 30 मिनट तक लगभग यह मुलाकात चली. दलाई लामा से नीतीश कुमार ने आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) पहुंचे और महाबोधि मंदिर में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की. सीएम के जाने के बाद महाबोधि मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई. कुछ देर बाद सारी व्यवस्था ठीक कर दी गई.
क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दलाई लामा से उनका काफी पुराना संबंध है. वैशाली में बुद्ध सम्यक संग्रहालय का उद्घाटन होना है, इसके लिए दलाई लामा को आमंत्रित किया है. बोधगया में अभी तक एक लाख बौद्ध श्रद्धालु, लामा बौद्ध और बौद्ध अनुयायी पहुंच चुके हैं. कोरोना के देखते हुए बारीकी से सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इसके लिए डीएम को निर्देश दिया गया है. वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे अच्छा और क्या हो सकता है. उनको खुशी मनानी चाहिए
सीएम के कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर थी पाबंदी
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के बोधगया से निकलते ही हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं ने अचानक दौड़ लगाना शुरू कर दिया. नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर महाबोधf मंदिर में बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ घंटे के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. सभी पर्यटकों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया था. नीतीश कुमार का काफिला बोधगया से रवाना होते ही अचानक हजारों की संख्या में रहे बौद्ध श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए दौड़ लगा दिया. थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल