Nitish Kumar: नीतीश की विपक्षी मुलाकात के रिजल्ट पर कांग्रेस आलाकमान से हुई बातचीत, ललन सिंह बोले- 'जल्द बैठक...'
Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं. इस मुहिम को लेकर नीतीश कुमार ने आज कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की.
पटना: सीएम नीतीश कुमार अभी दिल्ली में हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार देश में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात के बाद उन्होंने सोमवार को कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि आज हमारी बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उसपर विस्तार से चर्चा हुई. विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तिथी अगले दो से तीन दिन में तय हो जाएगी.
खरगे के आवास पर हुई मुलाकात
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. जहां अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. वहीं, इस बैठक को लेकर के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमने अभी बैठक की है. अगले एक से दो दिनों में विपक्षी पार्टियों के साथ होने वाली बैठक की तारीख तय की जाएगी.
विपक्ष के नेताओं से कर रहे हैं लगातार मुलाकात
बता दें कि नीतीश ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने के अपने प्रयासों के तहत रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. वहीं, नीतीश कुमार विपक्षी दल एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ सकें. इसको लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.
तेजस्वी यादव नहीं हुए शामिल
नीतीश विपक्षी दलों के बीच एकता कायम करने की किसी भी कोशिश के लिए कांग्रेस को बेहद अहम मानते हैं. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव खराब तबीयत की वजह से बैठक में नहीं आ पाए.