Bihar Politics: नीतीश ने ललन सिंह के घर जाकर बंद कमरे में की गुफ्तगू, वर्चुअल मीटिंग कैंसिल होने के बाद CM के कदम से बढ़ी हलचल
Nitish Kumar met Lalan Singh: सीएम नीतीश कुमार ने करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में ललन सिंह से बातचीत की. मुलाकात के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों खूब उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. चर्चाओं का बाजार में खूब गर्म है. वहीं, इस बीच बुधवार की शाम सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ललन सिंह (Lalan Singh) के घर जाकर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में दोनों के बीच बातचीत हुई. मुलाकात के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं, आज सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनने के लिए 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.IA Alliance) की वर्चुअल मीटिंग होने वाली थी, लेकिन मीटिंग नहीं हुई और इस चर्चा पर विराम लग गया है.
संयोजक के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का बयान
अब नीतीश कुमार और ललन सिंह की गुफ्तगू को लेकर बिहार की राजनीति में बड़े-बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार के संयोजक बनने की चर्चा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मीटिंग होने की बात हमसे हुई है, लेकिन कब मीटिंग होगी? यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
वर्चुअल मीटिंग कैंसिल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमाई
बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार काफी सुर्खियों में हैं. नीतीश की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस चर्चाओं के बीच ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. 'इंडिया' गठबंधन में इसत बीच नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा था बुधवार को इसको लेकर वर्चुअल बैठक होने वाली थी, लेकिन कैंसिल हो गया. इससे बिहार की राजनीति फिर से एक बार गरमा गया है. वहीं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि ललन सिंह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और जेडीयू का विलय आरजेडी में करने वाले थे.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लेकर होने वाली बैठक टली, I.N.D.I.A के संयोजक पद पर होना था फैसला