पटनाः सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी की ओर से मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए तैयारी शुरू हो गई है. पटना में लगे पोस्टर-बैनर और उस पर लिखे गए कोट से काफी संकेत मिल रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है पोस्टर के जरिए पार्टी की ओर से काफी कुछ क्लियर भी कर दिया गया है. अलग-अलग पोस्टर पर अलग-अलग बातें लिखी गई हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार की पार्टी किस ओर इशारा कर रही है?
लगाए गए पोस्टर में दो लाइन लिखी गई है. पहली लाइन में है- "प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा". वहीं दूसरी लाइन लिखी गई है- "जुमला नहीं हकीकत." बड़े-बड़े पोस्टर पर लिखी गई ये बातें सीधा-सीधा मिशन 2024 की तरफ इशारा कर रही हैं. बिहार में जब भी विकास की बात होती है तो इस पर जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के काम की गिनती कराई जाती है. अब बात देश की हो रही है यानी सीधा-सीधा 2024 की तैयारी पर पार्टी ने फोकस किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आरजेडी कोटे से मंत्री बने आलोक मेहता की सरकार ने बढ़ाई जिम्मेदारी, जारी किया गया पत्र
बता दें कि एनडीए से अलग होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ जाकर सरकार बनाई है. अलग होने के पीछे की वजह के साथ उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं बीजेपी का सीधा-सीधा कहना है कि यह सब कुछ नीतीश कुमार ने पीएम पद के लिए किया है.
केसीआर टाल गए थे सवाल
विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार को चेहरा बनाया जाएगा या नहीं अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. बीते बुधवार को भी जब तेलंगाना के सीएम केसीआर के साथ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो यही बात सामने आई कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है. इस बीच नीतीश कुमार के नाम की सहमति पर पूछे गए सवाल को भी केसीआर टाल गए. अब अगले दिन पोस्टर लगाकर जेडीयू ने इशारा कर दिया है कि मिशन 2024 की तैयारी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- Patna News: दानापुर कोर्ट पहुंचे कार्तिकेय सिंह के वकील, जज ने ऑर्डर को रखा रिजर्व, शाम में आ सकता है फैसला