पटना: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सोमवार (25 सितंबर) को पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. नीतीश कुमार की ओर से श्रद्धांजलि देने पर बीजेपी ने हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.


गिरिराज सिंह ने कहा, "देखिये मुझे लगाता है कि नीतीश जी दीनदयाल जी को  माला डालने नहीं आरजेडी को डराने गए हैं. बिहार में कानून राज का परिभाषा बदल गया है. राहुल गांधी अमेठी से तो चुनाव हार गए, केरल गए, अब मुंबई से लड़ाना चाहिए. नीतीश कुमार संयोजक बनने का कोशिश कर रहे हैं."


बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह पर सोमवार को नीतीश कुमार शामिल हुए, लेकिन देवीलाल की जयंती पर रैली में शामिल होने हरियाणा नहीं गए. उनको जाना था. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.


बेगूसराय की घटना को गिरिराज सिंह ने जताई चिंता


वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए बेगूसराय में हुई घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में शिवलिंग को तोड़ा गया, सड़क पर चलते हिंदू को गिरफ्तार किया जा रहा है. यह दुखद है.


बेगूसराय मामले में 12 आरोपी को किया गया गिरफ्तार


बता दें कि शुक्रवार (22 सितंबर) की रात हुई, जब एक विशेष समुदाय के लोगों के एक वर्ग ने क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए 1944 में स्थापित एक शिव मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया था. इस मामले में 230 से अधिक लोगों पर केस दर्ज हुआ है. 12 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गुस्साए लोगों ने खातोपुर चौक स्थित दर्जनों दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की थी. घंटों उत्पात मचाया था.


यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: कांग्रेस के साथ आरजेडी पर भड़के असदुद्दीन औवेसी, लालू का नाम लिया, कहा- 'अरे तुम...'