पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार लगाया. हर बार की तरह लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जनता दरबार में आज सीएम नीतीश कुमार का सामना उनके ही नाम वाले युवक से हो गया तो वे जमकर हंसे. युवक का नाम भी नीतीश कुमार था जो बेगूसराय से आया था. वह माइक पर अपनी समस्या अभी बता ही रहा था तब तक आवेदन पर सीएम ने युवक का नाम पढ़ लिया और हंसने लगे.
आवदेन पढ़कर नीतीश कुमार ने कहा- "तोरा नाम भी नीतीश कुमार है. हाहाहा. अच्छा." इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम में थोड़ा बदले हो, न दीर्घाकार की जगह हर्षआकार रखे हो. इसके बाद नीतीश कुमार ने अपने पास खड़े अधिकारी से कहा कि शिक्षा वाले अपर मुख्य सचिव को फोन लगाओ. फोन लगाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है. यह मेरे नाम का लड़का है. इसके पिता जो सरकारी स्कूल में रसोइया थे उनका निधन हो गया. इसको कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है. इसको देख लीजिए और करवाइए.
'नहीं पढ़ा रहे हैं शिक्षक…'
वहीं दूसरी ओर जनता दरबार में कटिहार से पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री के सामने शिक्षक की शिकायत कर दी. कहा कि वहां के आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं. साढ़े बारह बजे ही शिक्षक छुट्टी कर दे रहे हैं. इस शिकायत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को फोन लगाया. पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि कटिहार में शिक्षक 12.30 बजे ही स्कूल बंद कर दे रहे हैं. इस बारे में आई शिकायत की एक कॉपी आपको भी भेज दे रहे हैं. इसको देखिए जरा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग