पटनाः बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं तो वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को डिप्टी सीएम बनाया गया है. बिहार में अब मंत्रिपरिषद के गठन की कवायद शुरू हो गई है. सवाल है कि आखिर किस पार्टी से कितने मंत्री बनाएं जाएंगे और किसे मौका दिया जा सकता है? जेडीयू (JDU), आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) से कई ऐसे नाम हैं जो मंत्री पद के लिए रेस में हैं. गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण है, लेकिन कौन सा विभाग किसे मिलेगा यह तय नहीं हुआ है.


सबसे पहले जान लें कि नई सरकार में अधिकतम 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. बिहार में कुल विधायकों की संख्या 243 है. एक सीट खाली ही है. इनमें से 164 विधायकों ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया है. वाम दल सरकार में शामिल नहीं होगी. बाहर से महागठबंधन को समर्थन देंगा. ऐसे में 143 विधायक ही सीधे तौर पर सरकार में हिस्सा ले रहे हैं. चार विधायकों पर एक विधायक का फॉर्मूला लागू होगा. यानी अधिकतम 35 को मंत्री बनाए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav and Rachel: राजश्री के आने के बाद बदलने लगा तेजस्वी यादव का भाग्य, RJD परिवार को कई जगह मिली जीत


संभावित चेहरों के नाम देखें


जेडीयू से- विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, संजय झा और जयंत राज के साथ कुछ नए चेहरे हो सकते हैं.


आरजेडी से- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, भाई वीरेंद्र, रणविजय साहू, अख्तरूल इस्लाम, सुनील सिंह, कार्तिक सिंह, ललित यादव, वीणा देवी, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शमीम अहमद, समीर सेठ और चंद्रशेखर कुमार.


कांग्रेस से- डॉ. मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, राजेश राम, शकील अहमद खान और अफाक आलम.


इधर, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने बयान दिया है कि कांग्रेस को कम से कम चार मंत्री पद मिलना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर राहुल गांधी और सोनिया का होगा आखिरी निर्णय होगा. कहा जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने संभावित नामों की सूची सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अनुमोदन के लिए दिल्ली भेज दी है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समर्थकों से की ये अपील, कहा- यह जश्न मनाने का समय नहीं