पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अभी 'समाधान यात्रा' ( Samadhan Yatra) पर निकले हुए हैं. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से किया है. पश्चिमी चंपारण में गुरुवार को देश की यात्रा को लेकर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'समाधान यात्रा' की समाप्ति के बाद बजट सत्र है, उसके बाद देखेंगे ये बाद की बात है. हालांकि इस सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर मना नहीं किए हैं. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए देश की यात्रा पर निकल सकते हैं.


विकास कार्यों का कर रहे निरीक्षण


'समाधान यात्रा' के दौरान सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले हैं. प्रदेश में जल जीवन हरियाली योजना सहित कई योजनाओं की स्थिति इस यात्रा के दौरान सीएम जायजा ले रहे हैं. वहीं, पश्चिमी चंपारण में नीतीश कुमार ने गांव भ्रमण किया. इस दौरान गांव की महिलाओं से मिलकर उनकी सस्याओं को जाना. इसके बाद समाधान के लिए पदाधिकारियों निर्देश भी दिए. गांव भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी जो विकास कार्य हुए हैं, उन कार्यों का समीक्षा करने निकले हुए हैं. 


समाधान यात्रा पर राजनीति


बता दें कि पश्चिमी चंपारण से सीएम नीतीश की 'समाधान यात्रा' शुरू हो चुकी है.सीएम नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के दौरान कई जनसभा होगी. समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. नीतीश कुमार की ये यात्रा केंद्र की राजनीति को लेकर अहम मानी जा रही है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता का मूड जानेंगे. वहीं. इस यात्रा को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है. बीजेपी इसको लेकर लगातार नीतीश कुमार पर हमला भी बोल रही है. बीजेपी इस यात्रा को विदाई यात्रा बता रही है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Yatra: सीएम की यात्रा शुरू, RJD का सपोर्ट तो बीजेपी कस रही तंज, शिवानंद को नीतीश की सेहत की चिंता