Nitish Kumar Oath Ceremony Live: नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

Nitish Kumar Oath Ceremony Live: बिहार में महागठबंधन सरकार आज शपथ लेगी. मिली जानकारी के अनुसार बतौर सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव शपथ लेंगे. यहां जानें- पल-पल की अपडेट

ABP Live Last Updated: 10 Aug 2022 02:06 PM
नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. वह सात दलों के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे. इस गठबंधन को एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन में जेडीयू, राजद, कांग्रेस, हम और वाम दल शामिल हैं.

शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचा लालू यादव का परिवार

शपथ ग्रहण समारोह के लिए लालू यादव का परिवार राजभवन पहुंच गया है. इसमें राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल शामिल हैं. इस समारोह में किसी अन्य पार्टी या राज्य के बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया है. वहीं लालू यादव का दिल्ली में इलाज चल रहा है, इसलिए वे भी पटना नहीं पहुंच पाए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण होगा. 

बीजेपी ने शिकायत दूर करने में कसर नहीं छोड़ी- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा, ''बीजेपी ने शिकायत दूर करने के लिए कोई कसर नहीं की. दो-दो बार धर्मेंद्र प्रधान पटना आए और नीतीश जी से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है. सरकार गिरने से एक दिन पहले हमारी पार्टी के एक बड़े नेता ने दिल्ली से  फोन कर पूछा कि नीतीश सब ठीक हैं न? तो उन्होंने कहा - सब ठीक है. बाद में उन नेता ने पूछा कि ललन सिंह का बयान टीवी पर देखा. तो नीतीश जी ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी पार्टी में गिरिराज हैं, उसी तरह ललन सिंह भी हैं. जदयू को तोड़ने की कोशिश हुई. यह गलत आरोप है. हमने किसी पार्टी को आजतक नहीं तोड़ा है. हमने नीतीश जी को पांच बार बिहार का सीएम बनाया.''

नीतीश कुमार के लोग उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना चाहते थे- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा, ''नीतीश कुमार के लोग बीजेपी नेताओं से मिलकर नीतीश कुमार राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना चाहते थे. लेकिन बीजेपी के पास ख़ुद बहुमत था तो किसी और को कैसे बनाते.'' उन्होंने कहा कि यह झूठा प्रचार किया जाता है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना दिया गया. मैं आपसे स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब 2019 में हमारी सरकार बनी उसमें शिवसेना के 19 MP और जेडीयू के केवल 16 MP तब पार्टी ने तय किया कि मंत्रिपरिषद में हर दल को 1-1 जगह दिया जाए. 

बहुमत साबित करने के लिए नीतीश के पास 14 दिन

शपथ ग्रहण के बाद सदन के फ्लोर पर बहुमत हासिल करने के लिए नीतीश कुमार को 14 दिन का वक्त मिला है. जानकारी के मुताबिक आज सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं एनडीए छोड़ महागठबंधन के साथ जाने के खिलाफ बीजेपी 12 अगस्त को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.

बीजेपी अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी नहीं करती- फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बिहार की सियासत पर बयान दिया है. फडणवीस ने कहा, ''बीजेपी अपने साथियों के साथ कभी धोखाधड़ी नहीं करती. शिवसेना ने हमारे पीठ में छुरा गोपा था इस लिए आज असली शिवसेना हमारे साथ है. शरद पवार का दुःख अलग है जब उन्होंने पार्टी तोड़ी थी. तब ठीक था उस वक्त क़ानून नहीं थे आज क़ानून है. एकनाथ शिंदे अपनी लड़ाई लड़ रहे है.''

स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा महागठबंधन

बिहार में महगठबंधन की सरकार के बनने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण होगा. इस बीच सदन के अंदर की राजनीति भी शुरू हो गई है. महगठबंधन सरकार सदन में स्पीकर के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस का मोशन देगी. जानकारी के मुताबिक सचिव के माध्यम से अभी थोड़ी देर में यह अविश्वास प्रस्ताव दिया जायेगा. वहीं बिहार में बन रही नई सरकार को लेकर एक और जानकारी सामने आयी है. वाम दल सरकार में शामिल होंगे या नहीं इसका फैसला आज होगा.

गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ''बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जदयू खत्म होगा. शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है.''





मेंडेट की घरवापसी हो रही है- मनोज झा

आरजेडी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ''बुलडोजर, वैमन्स्य, घृणा इत्यादी सारी चीजें बिहार में पृष्ठभूमि में चली जाएंगी. 17 से 20 के मेंडेट की घरवापसी हो रही है. मेंडेट की घरवापसी हो रही है.'' वहीं आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि बैकलॉग को ही भर दिया जाएगा, तो 10 लाख नौकरी का आंकड़ा पूरा हो जाएगा. 

संजय जायसवाल ने सुबह 10 बजे पार्टी दफ़्तर में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई

सुबह 11 बजे धरना शुरू होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सुबह 10 बजे पार्टी दफ़्तर में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी विधायक , सांसद और अन्य नेता मौजूद होंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला.  उन्होंने कहा कि  - नीतीश कुमार का अपना एजेंडा है. उनका एजेंडा है देश का पीएम बनना.पीएम पद का जगह भारत में खाली नहीं है.

बिहार के घटनाक्रम पर बोले पूर्व पीएम देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के अध्यक्ष HD देवेगौडा ने बिहार के राजनीतिक हालात पर ट्वीट किया ‘ जनता दल जब एक था इसने तीन प्रधान मंत्री दिए, मैं अपने उम्र के आख़िरी पड़ाव पर हूँ पर अगर नयी पीढ़ी तय करे तो यह (जनता दल ) एक अच्छा विकल्प देश को दे सकती है ‘

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोले राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया- आज मुतमईन हूँ, 2020 में बिहार में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में ख़ूब मेहनत की थी, एक दिन में कई कई सभायें करता था, देर से ही सही उस मेहनत की कामयाबी के दिन आ गये. ज़िंदाबाद बिहार

नीतीश कुमार के निशाने पर आरसीपी सिंह और बीजेपी

जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार के निशाने पर आरसीपी सिंह और बीजेपी थे , लेकिन आरसीपी सिंह से नीतीश कुमार कुछ ज़्यादा ही नाराज़ दिखे. नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह पर इतना भरोसा किया लेकिन वो अपनी ही करते चले गए. नीतीश ने ये भी कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू को मिली 17 सीटों में से 16 में उन्होंने ख़ुद उम्मीदवार तय किए और सभी जीते  लेकिन एक सीट ( किशनगंज ) का टिकट आरसीपी सिंह ने तय किया और वो सीट पार्टी हार गई. बीजेपी के बारे में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि लगातार बिहार में उन्हें और पार्टी को कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही थी और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी देने के बाद भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी .... नीतीश ने कहा कि ये सब केंद्रीय नेतृत्व की शह पर ही हो रहा था.

BJP प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना : डॉ संजय जायसवाल

BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ  विश्वाशघात किया है  उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी.आनेवाले चुनाव में  बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था परंतु  उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ  कार्यकर्ता  कल 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय  के सामने महाधरना पर  बैठेंगे. इस धरना में BJP के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. 12 अगस्त को जिला मुख्यालय में और 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर भी महाधरना का आयोजन होगा.

बिहार में मंगलवार को सरकार में परिवर्तन से संबंधित राजनीतिक घटनाक्रम में क्या क्या हुआ? जानें यहां

बिहार में मंगलवार को सरकार में परिवर्तन से संबंधित राजनीतिक घटनाक्रम में क्या क्या हुआ? जानें यहां
- सुबह 11 बजे जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के सांसद और विधायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के लिए एकत्रित हुए.
- राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों ने सुबह सवा 11 बजे बैठक की.
- राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन, जिसमें वामपंथी दल और कांग्रेस शामिल हैं, ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दोपहर 1 बजे बैठक की, जहां विधायकों ने नीतीश कुमार के लिए समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए.
- दोपहर 2 बजे जद (यू) ने अपने नेता कुमार को ‘‘नए गठबंधन का नेतृत्व’’ संभालने के लिए बधाई दी, वाम दल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बगैर गठबंधन में उनके लिए अपना समर्थन दोहराया.
- शाम चार बजे कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री’’ के रूप में इस्तीफा दे चुके हैं.
- नीतीश कुमार शाम पौने पांच बजे बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर राजद नेता तेजस्वी यादव से बातचीत करने पहुंचे.
- कुमार शाम 5.20 बजे विपक्ष के नेता और अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ जद (यू) और अन्य दलों के समर्थन पत्र के साथ राजभवन लौटे.
- नीतीश कुमार ने शाम छह बजे आठवीं बार बिहार में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया.

आज शपथ लेंगे नीतीश और तेजस्वी

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले जद (यू) नेता ने अपना दावा पेश किया और उनका समर्थन करने वाले 165 विधायकों की सूची सौंपी. राजभवन के अंदर राजेंद्र मंडपम में बुधवार को दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है.

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव ने किया ये ट्वीट

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव ने बुधवार सुबह ट्वीट किया. इस ट्वीट में एक वीडियो अटैच है जिसमें राजद प्रमुख देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में  रोहिणी ने लिखा है- सबको देना है सम्मान लालू जी का है यहीं पैगाम.. बिहार के विकास पर ध्यान देना है इसके सिवा न कुछ कहना है.


 





विभाजनकारी राजनीति का अंत बिहार से शुरू : वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी

बिहार में नई सरकार आने के साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि राज्य से विभाजनकारी राजनीति का अंत शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, "आपातकाल के दौरान, समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण ने बिहार की धरती से संपूर्ण क्रांति आंदोलन शुरू किया और यह पूरे देश में फैल गया. नीतीश कुमार ने विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ साहसिक निर्णय लिया और देश को एक नया रास्ता दिया." सहनी ने कहा, "विभाजनकारी राजनीति के साथ, BJP ने न केवल अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को नष्ट कर दिया, बल्कि समाज में जहरीली सांप्रदायिकता और ध्रुवीकरण भी फैलाया." उन्होंने कहा, "यह सावन का अनमोल महीना है जब बिहार से एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू हुआ है. मुझे उम्मीद है कि नई सरकार आम लोगों के मुद्दों का समाधान करेगी."

नीतीश कुमार आदतन धोखेबाज- BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

 BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार आदतन धोखेबाज हैं. उन्होंने कहा कि BJP निशिचत रूप से संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि उनके धोखे को जनता समझ गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीति समाप्त जाएगी.

साथ लड़े तो 16 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए- रविशंकर प्रसाद

प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार BJP पर जदयू को तोड़ने और कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं. जब हमसे अलग होकर लोकसभा चुनाव में अकेले लड़े थे, तब उनकी पार्टी को दो सीटें आई थी और अब जब साथ लड़े तो 16 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि BJP ने उन्हें कमजोर नहीं किया बल्कि साथ लेकर चली और दिन प्रतिदिन हमारे साथ मजबूत हुए.

BJP ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया- पूर्व केंद्रीय मंत्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कम सीट होने के बाद भी BJP ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सधन प्रचार किया और एनडीए की साख बनाई. प्रसाद ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि चारा घोटाले की लड़ाई के दौरान वे BJP के साथ आए थे. उन्होंने उस समय जंगलराज, लूट, परिवारवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ BJP के साथ मिलकर आवाज बुलंद की थी. BJP नेता ने कहा कि लालू प्रसाद के चारा घोटाला में शामिल होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे साथ आए थे और अब हमें और बिहार की जनता को धोखा देकर तेजस्वी यादव के साथ मिल गए हैं.

BJP ने सिटिंग एमपी का टिकट काटा तो अच्छी थी, अब पार्टी तोडने वाली हो गई - रविशंकर प्रसाद

नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब सियासी हमला बोलना प्रारंभ कर दिया है. BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को नीतीश कुमार से कई प्रश्न करते हुए कहा कि जब जदयू के लोगों को टिकट देने के लिए BJP ने सिटिंग एमपी का टिकट काटा तो BJP अच्छी थी और अब पार्टी तोड़ने वाली हो गई. प्रसाद ने BJP प्रदेश कार्यालय में एक संवाददता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2019 में नरेद्र मोदी की वजह से लोकसभा जीते. नरेद्र मोदी के नाम पर 2020 में विधानसभा चुनाव जीता. उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक से ही BJP उनको बढ़ाने का काम कर रही थी. BJP ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और उनकी पार्टी में विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया.

नीतीश कुमार BJP पर झूठे आरोप लगा रहे : सुशील मोदी

 नीतीश कुमार के BJP से अलग होने और महागठबंधन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी के बीच BJP के राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के खिलाफ उनके आरोपों को गलत करार दिया. मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए कि BJP उनकी पार्टी को तोड़ने में शामिल थी. यह एक पूर्ण झूठ है जिसका दावा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कर रहे हैं. BJP जद-यू को तोड़ने में शामिल नहीं थी." उन्होंने नीतीश कुमार के इस आरोप का भी खंडन किया कि BJP ने तत्कालीन जद (यू) नेता आर.सी.पी. सिंह को उनके मंजूरी के बिना ही केंद्रीय मंत्री बनाया. मोदी ने कहा, "यह भी झूठ है. नीतीश कुमार ने ही नरेंद्र मोदी सरकार में आर.सी.पी. सिंह को मंत्री बनने की मंजूरी दी थी." मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री बनना दूर का सपना है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे."

बैकग्राउंड

Nitish Kumar Oath Ceremony Live: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जदयू नेता नीतीश कुमार को राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले JDU नेता ने अपना दावा पेश किया और उनका समर्थन करने वाले 165 विधायकों की सूची सौंपी. राजभवन के अंदर राजेंद्र मंडपम में बुधवार को दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. उनके अलावा RJD नेता तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


कुछ सूत्रों ने बताया कि बुधवार को छह मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी, ऐसी भी संभावना है कि केवल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ही शपथ लेंगे और बाद में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.


हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बुधवार के कार्यक्रम में अन्य विधायक कौन शपथ लेंगे. सूत्रों ने कहा है कि BJP के विभाग RJD, कांग्रेस और वाम दलों को दिए जाएंगे. महागठबंधन के नेता विभागों के बंटवारे पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद को जाएगा.


समझा जाता है कि नीतीश कुमार 1:4 के अनुपात में विभागों का बंटवारा करेंगे या चार विधायकों के लिए एक मंत्री. ऐसी भी संभावना है कि महागठबंधन में 7 गठबंधन सहयोगी हैं, इसलिए अनुपात 1:5 हो सकता है. जद (यू) के लिए, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, जामा खान और सुमित सिंह फिर से मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं. राजद के लिए भाई वीरेंद्र, तेज प्रताप यादव, राहुल तिवारी आदि भी दौड़ में हैं.


नीतीश कुमार के BJP से अलग होने और महागठबंधन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी के बीच BJP के राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के खिलाफ उनके आरोपों को गलत करार दिया. मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए कि BJP उनकी पार्टी को तोड़ने में शामिल थी. यह एक पूर्ण झूठ है जिसका दावा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कर रहे हैं. BJP जद-यू को तोड़ने में शामिल नहीं थी."


उन्होंने नीतीश कुमार के इस आरोप का भी खंडन किया कि BJP ने तत्कालीन जद (यू) नेता आर.सी.पी. सिंह को उनके मंजूरी के बिना ही केंद्रीय मंत्री बनाया. मोदी ने कहा, "यह भी झूठ है. नीतीश कुमार ने ही नरेंद्र मोदी सरकार में आर.सी.पी. सिंह को मंत्री बनने की मंजूरी दी थी." मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री बनना दूर का सपना है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.