नीतीश कुमार के शपथ से पहले बड़ी खबर, कुशवाहा-मांझी से मुलाकात कर सकते हैं जेपी नड्डा
नीतीश कुमार की नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी. हम से एक नेता मंत्री बनेंगे.
![नीतीश कुमार के शपथ से पहले बड़ी खबर, कुशवाहा-मांझी से मुलाकात कर सकते हैं जेपी नड्डा Nitish Kumar Oath: JP Nadda To Meet jitan ram manjhi upendra kushwaha in Bihar नीतीश कुमार के शपथ से पहले बड़ी खबर, कुशवाहा-मांझी से मुलाकात कर सकते हैं जेपी नड्डा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/ed967468a8ffe24db60274b7d9607c301706435576081124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda To Meet Jitan Ram Manjhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों इस बात की जानकारी दी थी. इनके बीच बिहार के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है.
बता दें कि जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन नई सरकार में मंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण शाम पांच बजे होना है. जेपी नड्डा नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि आरजेडी खेमे ने सरकार बनाने के लिए जीतन राम मांझी को सीएम पद ऑफर किया था. हालांकि, उनकी पार्टी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और एनडीए के साथ रहने की बात दोहराई थी. जीतन राम मांझी बिहार के सीएम भी रह चुके हैं. मांझी और कुशवाहा पूर्व में कई मौकों पर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री का इस्तीफा प्रकरण: बड़े भाई नीतीश जी जिस काली कोठरी में चले गए थे। वहां रोज़ ब रोज उनकी आयु घट रही थी। बाहर आने के लिए साधुवाद। जान भी बची, बिहार भी बचा। pic.twitter.com/HvcWr6AmaS
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) January 28, 2024
आज जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया तो उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा, ''मुख्यमंत्री का इस्तीफा प्रकरण: बड़े भाई नीतीश जी जिस काली कोठरी में चले गए थे. वहां रोज़ ब रोज उनकी आयु घट रही थी. बाहर आने के लिए साधुवाद. जान भी बची, बिहार भी बचा.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)