पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने जेडीयू (JDU) के पूर्व अध्यक्ष रहे शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर शोक जताया. पीएम मोदी (PM Modi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), लालू यादव (Lalu Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत देश के तमाम नेताओं की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शरद यादव के निधन पर दुख जताया है. गुरुवार को निधन की खबर मिलने के बाद सीएम नीतीश ने ट्वीट किया.


सीएम नीतीश कुमार ने लिखा- "पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."






देर रात पार्थिव शरीर को लाया गया घर


शरद यादव के निधन के बाद देर रात ही उनके पार्थिव शरीर को छतरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया. निधन की खबर उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर बताई थी. उन्होंने लिखा- "पापा नहीं रहे." इस ट्वीट के बाद से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई.


बता दें कि शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न विभागों को संभाला था. वे सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं.


यह भी पढ़ें- Sharad Yadav Passes Away: 'शरद भाई... ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया भावुक वीडियो