Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी शनिवार को बेगूसराय पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आगे भी बिहार आते रहेंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है.
![Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम Nitish Kumar on statements of Lok Sabha elections 2024 NDA and BJP In front of PM Narendra Modi in Begusarai Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/9fe62e92b94b46c7bc0ad41c874f53161709388846752624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (2 मार्च) बेगूसराय में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए बड़ी संख्या में सीटें जीतेंगी. 400 से भी अधिक सीटों पर हमलोग चुनाव जीतेंगे. हम अब कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे. परमानेंटली एनडीए में ही रहेंगे. यहां पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी (Giriraj Singh) हैं जिनके साथ हमलोग काम कर चुके हैं. एनडीए सरकार में अब और तीव्र गति से बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री जी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं.
प्रधानमंत्री आगे भी बिहार आते रहेंगे- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां पधारे हैं. आपलोग भी यहां पर लाखों की संख्या में उपस्थित हैं, यह बहुत खुशी की बात है. आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री आगे भी बिहार आते रहेंगे ऐसा मुझे पूरा भरोसा है.
कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विस्तार से आपलोगों को परियोजनाओं के बारे में बताया है. 14 योजनाओं का शिलान्यास और 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है जिसकी कुल लागत 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये है. रेल परियोजनाओं के तहत चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा जिससे बिहार के विकास को गति मिलेगी.
'वे यहां पर आगे भी आते रहेंगे'
सीएम ने आगे कहा कि पशुपालकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. 27 हजार करोड़ रुपये की लागत से बिहार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. बिहार में अनेक प्रकार के विकास के कार्य हो रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां पर आए हैं, यह कोई मामूली बात नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि वे यहां पर आगे भी आते रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)