JDU Candidate List: लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को कितना बांध सकी नीतीश कुमार की पार्टी? समझिए
Lok Sabha Elections 2024: रविवार को जेडीयू ने 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसमें जेडीयू के 12 सीटिंग सांसद हैं. कुछ जगह नई सीटों पर नए प्रत्याशी हैं. एक जगह बदला गया है.
![JDU Candidate List: लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को कितना बांध सकी नीतीश कुमार की पार्टी? समझिए Nitish Kumar Party Caste Equation in the Lok Sabha Elections 2024 JDU 16 Candidate List JDU Candidate List: लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को कितना बांध सकी नीतीश कुमार की पार्टी? समझिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/2e63e323d7b01e9db24bb4261afde80a1711264586722169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JDU 16 Candidate List: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए रविवार (24 मार्च, 2024) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. कुछ सीटों पर नए उम्मीदवार हैं तो वहीं कई जगहों से पुराने चेहरों को ही दोहराया गया है. समझिए कि नीतीश कुमार की पार्टी ने कैसे इस बार के लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को बांधने का प्रयास किया है.
इस बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने पिछड़ा और अति पिछड़ा से 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसमें 6 पिछड़ा और 5 अति पिछड़ा वर्ग से हैं. एक महादलित से हैं आलोक कुमार सुमन जिन्हें गोपालगंज से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. एक प्रत्याशी हैं मुजाहिद आलम जिन्हें किशनगंज से प्रत्याशी बनाया गया है. ये मुस्लिम समुदाय से आते हैं. वहीं तीन सवर्ण जाति को टिकट दिया है. 16 प्रत्याशियों में से दो महिलाओं को टिकट दिया गया है. मुंगेर, सीतामढ़ी और शिवहर से सवर्ण जाति के प्रत्याशी हैं.
सिर्फ एक सीट से बदला गया प्रत्याशी
सवर्ण सीटों की बात करें तो मुंगेर से ललन सिंह, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर और शिवहर से लवली आनंद को मौका दिया गया है. इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि लिस्ट में जेडीयू के 12 सीटिंग सांसद हैं. कुछ जगह नई सीट जो हमें मिली वहां नए प्रत्याशी हैं. एक जगह हम लोगों ने बदला है.
गठबंधन में शामिल साथी को भी जिताने में मदद करेगी पार्टी
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पार्टी के साथी तो काम करेंगे ही, लेकिन गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टी के जो प्रत्याशी होंगे उनको भी जिताने के लिए हमारे साथी, समर्थक और कार्यकर्ता मदद करेंगे. ये सभी लोग जी जान से लगे हैं. पूरी आशा और विश्वास के साथ आज हम लोग सूची जारी कर रहे हैं. ये सभी उम्मीदवार निश्चित रूप से जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- JDU Candidates List 2024: जेडीयू ने बिहार में 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)