पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है. एक तरफ सीटों के बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों को इंतजार है तो वहीं जेडीयू की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार (05 जनवरी) को जेडीयू मंत्री संजय झा ने पत्रकारों से बातचीत स्टैंड साफ करते हुए कहा कि हमारी जो सीटिंग सीट (16) है वो तो है ही. कांग्रेस के लोग अपनी बात आरजेडी से कर रहे होंगे.
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार इस इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे हैं. कभी उन्होंने इच्छा जाहिर नहीं की. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन की चिंता बीजेपी और सुशील कुमार मोदी न करें. जेडीयू और हमारे नेता को किसी पद की चिंता नहीं है. सीएम नीतीश कुमार की जो चाहत थी उसे उन्होंने पूरा कर दिया, सीट शेयरिंग में डिले हो गया है. अभी उसी पर फोकस रहेगा."
पीएम मैटेरियल हैं नीतीश कुमार: संजय झा
संजय झा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. 18 साल का उनका रिकॉर्ड देखेंगे तो उनसे अच्छा रिकॉर्ड किसी का नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी (नीतीश कुमार) कोई इच्छा नहीं है कि वह संयोजक बनें या पीएम बनें, लेकिन वह पीएम मैटेरियल हैं.
उधर, दरभंगा के शोभन में बनने वाले एम्स पर संजय झा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दे दी है. नए डिजाइन को लेकर भी बातचीत चल रही है. हो सकता है नए डिजाइन पर ही एम्स बने. दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर कहा कि जिस तरीके से सिस्टम है निश्चित तौर पर वह ठीक नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें निमंत्रण नहीं मिला है. मुख्यमंत्री को निमंत्रण मिला है या नहीं मिला है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'आज हम हिंदू हैं कल मुस्लिम हो जाएं...', CM नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बोले- धर्म अपनाने की चीज