पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) को मणिपुर (Manipur) में शुक्रवार को बड़ा झटका लगा. मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा था कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव (Lalu Yadav) बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. अब पांच विधायकों के जाने और सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर जेडीयू की ओर से पहले बयान आया है.


ललन सिंह ने पोस्ट कर लिखा- "सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं."



यह भी पढ़ें- बिहार में RSS करवा सकता है बम ब्लास्ट, जीतन राम मांझी की पार्टी का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार से की ये मांग


मणिपुर में ये पांच विधायक बीजेपी में आए


बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. एएम खाउटे और थांगजामअरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गए थे. जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू का एक विधायक बच गया है.


यह भी पढ़ें- JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार, ललन सिंह ने कहा- सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे