Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी अब क्या करने वाली है? कहा- लिख लीजिए, 02 मार्च 2023
Bihar News: एक तरफ आरजेडी के मंत्री विवादित बयान दे रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी दूसरे मिशन की तैयारी में लग गई है. बुधवार को निखिल मंडल ने ट्वीट किया है.
पटना: बिहार में सियासी घमासान मचा है. आरजेडी के कई मंत्री लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. अंत में पार्टी की ओर से बुधवार को नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया तो वहीं आरजेडी कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आर्मी पर हमला करवाती है. इन सबके बीच नीतीश कुमार की पार्टी अपने मिशन की ओर चल पड़ी है.
बुधवार को जेडीयू नेता निखिल मंडल ने ट्वीट कर एक तारीख बताई और कहा कि इस दिन जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. निखिल मंडल ने लिखा- "आज से ठीक 43 दिनों बाद, हम सब मिलकर आदरणीय नेता श्री नीतीश कुमार जी की सोच और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ललन सिंह जी की मेहनत के बदौलत अपनी पार्टी जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला लेंगे. लिख कर रख लीजिए डेट - मार्च 2, 2023."
आज से ठीक 43 दिनों बाद, हम सब मिलकर आदरणीय नेता श्री @NitishKumar जी की सोच और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय @LalanSingh_1 जी की मेहनत के बदौलत अपनी पार्टी जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला लेंगे।
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 18, 2023
लिख कर रख लीजिए डेट - मार्च 2, 2023#JanataDalUnited #Elections2023
जेडीयू को नेशनल पार्टी बनाने की होती रही है बात
बता दें कि निखिल मंडल ने कोई नहीं बात नहीं कही है. हालांकि उन्होंने तारीख बताकर जरूर बड़ी बात कह दी है. इसके पहले भी जेडीयू की ओर से पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की बात होती रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी यह बात कह चुके हैं. ललन सिंह यह कह चुके हैं कि जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना लक्ष्य है. 2024 में हम 40 में 40 सीट जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh के खिलाफ RJD ने लिया बड़ा एक्शन, लालू के कहने पर शो कॉज नोटिस जारी, अब कार्रवाई की तैयारी!