JDU Politics: JDU की नई टीम की घोषणा, 243 विधानसभा सीटों पर नए प्रभारी और कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त
Bihar Politics: जेडीयू ने सभी 13 प्रकोष्ठों, 2 प्रमंडलों और 243 विधानसभा सीटों के अध्यक्ष और प्रभारी नियुक्त किए हैं. इससे पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को मजबूत करेगी.
JDU Politics: जनता दल यूनाइटेड ने कुछ दिन पहले अपने सभी प्रकोष्ठ को भंग कर दिया था. इसके बाद आज नए सिरे से सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति की गई है. जेडीयू ने आज (12 सितंबर) कुल 13 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति की है. दो प्रमंडल प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही जेडीयू ने 243 विधानसभा सीटों पर नए प्रभारी की नियुक्ति की है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इसको लेकर पत्र जारी किया है.
कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. भारती मेहता को महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता प्रभारी के तौर पर काम देखेंगी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी को बनाया गया है, जबकि मेजर इकबाल हैदर प्रभारी होंगे. मनीष कुमार को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष जबकि वशिष्ठ सिंह को प्रभारी बनाया गया है. राधेश्याम को छात्र जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव को छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
जद (यू) बिहार प्रदेश के नवनियुक्त सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #Bihar #NitishKumar #prakostprabhari pic.twitter.com/ZrUc8ZeZXn
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 12, 2024
संगठन को लेकर सीएम नीतीश सक्रिय
बता दें कि जेडीयू संगठन में लगातार फेरबदल किए जा रहे हैं. इसको लेकर खुद सीएम नीतीश कुमार काफी सक्रिय हैं. कुछ दिन पहले जेडीयू ने बिहार स्तर की सभी कमेटियों को भंग कर दिया था. वहीं, कुछ ही घंटों के भीतर इसका नए सिरे से गठन भी कर दिया गया जिसमें उमेश कुशवाहा बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बने रहे. बिहार जेडीयू की नई टीम में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'सुषुप्त अवस्था में सीएम नीतीश', तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को क्यों सुनाई मन भर खरी खोटी?