JDU Bihar Candidate: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. एनडीए में सीटों का एलान हो चुका है. उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, सूत्रों के अनुसार जेडीयू ने उम्मीदवारों के नाम को तय कर लिया है. बीजेपी की लिस्ट आने के बाद सयुक्त रूप से घोषणा हो सकता है. चर्चा है कि जेडीयू ने इन नामों पर मुहर लगाई है. इनमें मुंगेर-ललन सिंह, बांका-गिरधारी यादव, सुपौल-दिलेश्वर कामत, मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव, जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी, शिवहर-लवली आनंद, सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर, वाल्मीकिनगर-सुनील महतो के नाम शामिल है.


इन नामों को लेकर है चर्चा


जेडीयू में संभावना है कि इनके नामों पर भी मुहर लग सकती है इनमें पूर्णिया-संतोष कुशवाहा, किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम, कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी, गोपालगंज-आलोक सुमन, भागलपुर-अजय मंडल, नालंदा-कौशलेंद्र कुमार, झंझारपुर-रामप्रीत मंडल शामिल है. वहीं, सीवान सीट पर अभी तय नहीं हुआ है.


एनडीए में सीटों को लेकर बन गई है सहमति


जेडीयू उम्मीदवारों के चयन को लेकर सीएम आवास पर बैठक हो रही है. चुनाव की रणनीति पर भी मंथन हो रहा है. इस बैठक को लेकर मंत्री मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि जेडीयू ज्यादातर पूराने चेहरों को रिपीट कर रही है. उन लोगों ने अच्छा काम किया. कोई विरोधी लहर नहीं है न इसका डर है. महागठबंधन कोई भी प्रयोग कर ले, कोई फायदा नहीं होगा. बता दें कि  बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. बिहार में भाजपा 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है. वहीं, संभावना है कि इस सप्ताह उम्मीदवारों के नाम को एलान किया जा सकता है.


ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: मांझी की नैया अब 'राम' के सहारे, नामांकन करने से पहले अयोध्या के लिए निकले 'हम' संरक्षक