KC Tyagi News: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच दावा किया है कि दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी. जेडीयू नेता ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “निश्चित ही, एनडीए के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी. पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद का बोलबाला था, उससे झारखंड की जनता अब मुक्ति चाहती है.”
एनडीए की जीत का दावा
केसी त्यागी ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, “आज महाराष्ट्र में भी चुनाव हो रहे हैं, और वहां भी 'इंडिया' गठबंधन अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहा है. आरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है, और एनडीए सरकार ने इसे सही तरीके से संचालित कर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है. एनडीए के पक्ष में परिणाम सकारात्मक होने की संभावना है.”
शराब कांड पर क्या बोले केसी त्यागी?
एक और सवाल, मद्रास हाई कोर्ट ने दलित सिबुरी जहरीली शराब कांड की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें अड़सठ लोगों की मौत हो गई थी. कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड की जांच सीबीआई को सौंपने पर जेडीयू नेता ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. महात्मा गांधी का सपना था शराबबंदी, लेकिन जिन राज्यों में शराबबंदी की जाती है, वहां अक्सर इसके उल्लंघन के कारण जहरीली और घटिया शराब से मौतें हो रही हैं. मुझे खुशी है कि इस पर अदालत ने संज्ञान लिया है.” मद्रास उच्च न्यायालय ने आज कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. इस घटना में 67 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब परिणाम का इंतजार है. 23 नवंबर को भारतीय चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव का परिणाम घोषित करेगा.
ये भी पढ़ें: Asian Womens Hockey: एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत पर CM नीतीश गदगद, टीम को दी बधाई