Giriraj Singh News: 'भविष्य में ऐसी...', गिरिराज सिंह पर हमला की घटना पर CM नीतीश की पार्टी का आया रिएक्शन
Giriraj Singh Attack: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
![Giriraj Singh News: 'भविष्य में ऐसी...', गिरिराज सिंह पर हमला की घटना पर CM नीतीश की पार्टी का आया रिएक्शन Nitish Kumar party JDU leader Arvind Nishad reacted on attack on BJP leader Giriraj Singh Giriraj Singh News: 'भविष्य में ऐसी...', गिरिराज सिंह पर हमला की घटना पर CM नीतीश की पार्टी का आया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/f04899c6d4774ec64ceaee7da849f26a1725164904601624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh News: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर हुए हमले को लेकर जेडीयू ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है इसकी हम भर्त्सना करते हैं. गिरिराज सिंह अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन रहे थे उस दौरान उन पर हमला हुआ. भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को सचेत रहने की जरूरत है.
गिरिराज सिंह ने एक्स पर क्या लिखा?
इस घटना को लेकर गिरिराज सिंह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'वह इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं. दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बिहार के बेगूसराय सहित पूरे देश में भूमि जिहाद-लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है'.
मैं गिरिराज हूँ और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा,संघर्ष करता रहूंगा।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2024
इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं।
दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा… pic.twitter.com/iqu8ccnGuc
लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे थे गिरिराज सिंह
मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय के बलिया में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनने गए थे. इसी बीच सफेद टोपी पहना एक युवक वहां पहुंचा और उनके पास जाकर ऊल जलूल बातें बोलने लगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद युवक ने गिरिराज सिंह को मारने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में हुई. वह वार्ड पार्षद बताया जा रहा है. वहीं, मामले में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: गिरिराज सिंह पर हमला करने वाला निकला AAP का कार्यकर्ता, बचाव में उतरी पार्टी, कहा- फंसाया जा रहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)