Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी को पसंद नहीं 'UP मॉडल', कहा- पता कर लें उत्तर प्रदेश में क्या है ब्राह्मणों का हाल
Bihar News: बिहार में महगठबंधन सरकार पर बीजेपी लगतार हमलावर है. अपराध के मुद्दे पर बिहार में बीजेपी यूपी मॉडल की मांग कर रही है. वहीं, इस पर सोमवार को जेडीयू ने बीजेपी को जवाब दिया है.
पटना: बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी (BJP) नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक 'यूपी मॉडल' (UP Model) की मांग करने लगे हैं. इस पर जेडीयू (JDU) विधायक ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) ने कहा कि यूपी में तीन दिन से बिजली नहीं है. अयोध्या (Ayodhya) से लेकर बनारस (Banaras) तक अंधेरा है. बिहार को किसी मॉडल को अपनाने की जरूरत नहीं है. यूपी मॉडल कोई आदर्श मॉडल नहीं है. वहां पर ब्राह्मणों का क्या हाल है? ये पता कीजिए.
बिहार में न्याय के साथ विकास है- अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास है. बिहार में जो भी घटनाएं हो रही हैं, उस घटना में सरकार का कोई संरक्षण नहीं है. हम किसी जाति विशेष के लोगों को संरक्षित नहीं कर रहे हैं. किसी भी घटना में कोई संलिप्त रहते हैं उन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाती है. इसके बाद दोषियों को जेल भेज दिया जाता है. यूपी में पता कीजिए ब्राह्मण और दलितों का क्या हाल है? बिहार में नीतीश सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.
योगी मॉडल को अपनाना चाहिए- पवन जायसवाल
बता दें कि बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है. इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में बदमाशों को दिख गया है कि हमारी सरकार आ गई है. कुछ कार्रवाई नहीं होने वाली है. इससे बिहार में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हो रही है. अपहरण हो रहा है. ऐसे हालात में योगी आदित्यनाथ यूपी सदन में बयान देते हैं. इसके बाद बदमाशों का पता नहीं चलता है. बाहुबली बयान दे रहे हैं कि योगी सरकार ठीक काम रही है. अपराध को लेकर पूरे देश के राज्यों में योगी मॉडल को अपनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Budget Session: 'हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है', सदन में तेजस्वी ने कर दिया सबकुछ साफ