Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी एक अनुभवी सांसद हैं. संसद की एक प्रक्रिया है जिसका पालन सभी सांसदों को करना पड़ता है. एक परिवार विशेष में जन्म लेने से किसी के पास कोई विशेषाधिकार हो ऐसा नहीं है, लेकिन इस बात को वे (राहुल गांधी) आज भी समझ नहीं पाते हैं.
राजीव रंजन ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को एक समान रूप से देखना लोकसभा अध्यक्ष की जवाबदेही है. इसलिए उन्हें (राहुल गांधी) निराशा नहीं होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी आई प्रतिक्रिया
उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी भड़के नजर आए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे संसद को बदनाम कर रहे हैं. संसद के आसन को बदनाम करने की उनकी आदत सी बन गई है.
जानें क्या है पूरा विवाद?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे नियमों व सदन की मर्यादा के अनुरूप आचरण करें. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने यह कहा कि एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है. मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां हम जो कहना चाहते हैं हमें कहने नहीं दिया जाता. मैंने कुछ नहीं किया. मैं बिल्कुल शांति से बैठा था.
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष की जगह होती है, लेकिन यहां विपक्ष की कोई जगह नहीं है. यहां केवल सरकार की जगह है. उस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बोला, जिसमें मैं अपनी बात जोड़ना चाहता था. मैं बेरोजगारी के बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे नहीं बोलने दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार में जिंदा बच्चे को डॉक्टर ने बताया मृत, दे दिया डेथ सर्टिफिकेट, इस जिले में गजब हो गया