पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके बयान काफी चर्चे में रहते हैं. एक बार फिर मीडिया से बातचीत के दौरान उनका अंदाज दिखा है. मीडिया ने सोमवार को जब उनसे सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि एको बयान नहीं देंगे. तुम लोगों के साथ मेरी लड़ाई हुई है..तुम लोग गलते है. हटाओ, हटाओ न रे. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) की बैठक पर उन्होंने कहा कि 40 की 40 सीट लेंगे.
पिस्टल वाले प्रकरण को लेकर काफी चर्चा में थे
बता दें कि कुछ दिन पहले भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में गोपाल मंडल का एक वीडिया वायरल हो गया था. इस वीडियो में विधायक अस्पताल में परिसर में पिस्टल लेकर घुमते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था. कई सवाल खड़े हो गए थे. इस मामले को लेकर राजधानी पटना में जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो इस पर उन्होंने गाली-गलौज की थी. हालांकि बाद में वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी. इस मामले में भागलपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी. भागलपुर के डीएम ने पिस्टल का लाइसेंस रद्द कर दिया था.
दशहरा में थिरकते दिखे थे गोपाल मंडल
वहीं, दशहरा में डांस को लेकर भी चर्चा में आ गए थे. विधायक गोपाल मंडल 21 अक्टूबर की रात अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में डांडिया नाइट में लोगों का जमकर मनोरंजन करते दिखे थे. इस दौरान हीरोइन हो हीरोइन, त ना-ना पियेलू समेत कई गान बज रहा था. इस गाने पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी थिरकते दिखे थे. इस कार्यक्रम में गोपाल मंडल ने कहा था कि मेरे बेटा भी नहीं डरता है और मैं भी नहीं डरता हूं.
ये भी पढ़ें: Article 370: अनुच्छेद 370 को लेकर 'सुप्रीम फैसला' पर चिराग ने जताई खुशी, बताया मोदी सरकार का कश्मीर में अगला कदम