भागलपुर: तारापुर से जेडीयू के विधायक राजीव कुमार सिंह (JDU MLA Rajeev Kumar Singh) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में विधायक राजीव कुमार सिंह एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से बात कर रहे हैं. इस दौरान वे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को खूब गाली दे रहे हैं और फोन पर धमकी भी दे रहे हैं. बीते मंगलवार को यह ऑडियो सामने आया है. भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल के निकट रहने वाले जेई आमोद कुमार ने इस मामले में शिकायत करने की बात भी कही है.


जेई आमोद कुमार ने बताया कि वे अभी मुंगेर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के पद पर काम कर रहे हैं. वह तारापुर के विधायक की कार्यशैली से भयभीत हैं और डरे हुए हैं. आमोद ने कहा कि फोन पर विधायक राजीव सिंह आए दिन धमकी देते हैं वह नगरपालिका के तहत ड्यूटी पर थे तो राजीव कुमार सिंह ने एक नंबर से फोन किया और भद्दी भद्दी गालियां दी. अपशब्द बोलते हुए धमकी देने लगे.


जेई ने कहा- लिखित शिकायत कमिश्नर से करूंगा


विधायक के फोन और धमकी से भयभीत जेई आमोद कुमार ने बताया कि वह इसकी लिखित शिकायत करेंगे. वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देना जरूरी है. वह कमिश्नर के पास इसकी लिखित शिकायत करेंगे. वहीं इस मामले में जब तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले में बचते हुए कहा कि इस मामले में वह दूर दूर तक नहीं हैं. जेई मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं. 


वायरल ऑडियो की बातचीत


विधायक- कौन बोल रहे हैं?


जेई- पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट


विधायक- अरे तुम हमको नहीं पहचान रहा है क्या?


जेई- हां


विधायक- पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट आज ही न हो? इसके बाद भी है पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट?


जेई- नहीं


विधायक- हम विधायक जी बोल रहे हैं... और क्या बोलते हैं अपने क्षेत्र में. ...विधायक पैरवी करेगा तो काम खराब कर देंगे, इतना जूता मारेंगे ना साले कि दिमाग दुरुस्त कर देंगे, तुम आना कल, कल आना तुम, तुमसे पूछते हैं.


जेई- इसका कोई चर्चा ही नहीं है तो यह सब क्यों बोल रहे हैं, यह आपके ही लोग कहते हैं कि...


विधायक- पागल, साला, कुत्ता... आना तुम.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मेन गेट पर लगा ताला तो विधानसभा परिसर में पीछे के रास्ते से घुसी बीजेपी, मुआवजे की मांग पर अड़ी