पटना: मध्य प्रदेश चुनाव (MP Elections 2023) को लेकर जेडीयू (JDU) काफी एक्टिव दिख रही है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार को जेडीयू द्वारा दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें 5 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं. नरियावली, गोटेगांव, बहोरीबंद, जबलपुर उत्तर, बालाघाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है. इसमें दो सीट एससी के लिए आरक्षित है. वहीं, इस लिस्ट को लेकर जेडीयू की रणनीति और 'इंडिया' गठबंधन में तालमेल को लेकर चर्चा तेज हो गई है.


जेडीयू ने इनको दिया टिकट


जेडीयू ने नरियावली सीट से सीताराम अहिरवार, गोटेगांव से प्रमोद कुमार मेहरा, बहोरीबंद से पंकज मौर्या, जबलपुर उत्तर से संजय जैन और बालाघाट से विजय कुमार पटले को टिकट दिया है. वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव जेडीयू की दस्तक के बाद विपक्षी एकता की मजबूती में सेंध लगता दिख रहा है. एक तरफ पूरे देश में घूमकर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की नींव रखी तो दूसरी तरफ एमपी चुनाव में कैंडिडेट खड़ा कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.


चर्चा में थी अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी 


बता दें कि एमपी चुनाव को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के दलों के बीच तालमेल बनता नहीं दिख रहा है. एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी खुलकर सामने आई थी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया था. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि- "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें.


ये भी पढे़ं: Akhilesh Prasad Singh: अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे, कांग्रेस मना रही है श्रीकृष्ण सिंह की जयंती