Tejaswi Yadav: शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि बिहार में शराब कहां से आती है? जबकि शराबबंदी है. ट्रकों में भर भरकर बाहर से शराब लाई जाती है. कभी भी बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा गया. शराब के नाम पर गरीबों को पकड़ा जाता है. जहां से शराब आती है वहां जाकर कभी सरकार ने कार्रवाई नहीं की. पड़ोसी राज्यों से शराब आती है. बिहार सरकार ने क्या कदम उठाया. सप्लाई थाने वाले बिहार में एक जगह से दूसरे जगह करते हैं. हॉम डिलीवरी होती है. लोग जहरीली शराब से मरते हैं.
आरजेडी ने उठाए सवाल
वहीं, आरजेडी एमएलए रामानुज प्रसाद ने नीतीश सरकार से शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि जब जहरीली शराब से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है इसके बाबजूद बिहार ने शराबबंदी का क्या औचित्य है? इस पर सरकार के तरफ से मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद जो कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
तेजस्वी यादव के सवाल पर श्रवण कुमार क्या बोले?
श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में भी सभी ने शपथ लिया था कि शराब नहीं पीने और धंधा करने वाले की जानकारी देने की. एक भी लोगों की जानकारी विपक्ष ने नहीं दिया. शराब से जुड़े लोगों को 2-2 लाख रुपये सरकार दे रही है.
आगे उन्होंने कहा कि 2016 अप्रैल में शराबबंदी लागू हुई. 2016 अप्रैल से अब तक जहरीली शराब से 156 लोगों की मौत हुई. 1.02 लाख लोगों को चिन्हित किया गया जो शराब बेचते थे. उनको यह धंधा छुड़वा कर नया अपना काम शुरू करने के लिए बिहार सरकार 2-2 लाख रुपये दी.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'बिना प्रमाण के हम पर झूठा...', विधानसभा में तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच हुई तीखी नोकझोंक