Bihar News: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की लालू-तेजस्वी के साथ पटना में हुई मुलाकात पर जेडीयू का रिएक्शन आया है. बिहार में सियासत तेज है कि हिना शहाब जल्द आरजेडी का दामन थाम सकती हैं. इस पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने गुरुवार (08 अगस्त) को कहा कि हिना शहाब और लालू यादव की व्यक्तिगत बात हुई होगी. इतना स्पष्ट है कि लालू यादव की राजनीति समाप्त हो चुकी है. बिहार की जनता लालू-राबड़ी शासनकाल को जानती है. 2005 के पहले लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे.


'बिहार में केवल एक ही नेता वह सीएम नीतीश कुमार'


उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के जो युवराज हैं वह केवल वोट की राजनीति करते हैं. तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान 250 से ज्यादा जनसभाएं कीं और परिणाम क्या हुआ? चार सीट पर सिमट गए. जनता आरजेडी का खेल समझ चुकी है. इनका खेल समाप्त हो गया है. बिहार में केवल एक ही नेता है वह सीएम नीतीश कुमार हैं. 2025 में फिर से नीतीश कुमार आगे आएंगे और तेजस्वी यादव को जनता घर पर बैठा देगी.


बांग्लादेश में हुए बवाल पर क्या बोले उमेश कुशवाहा?


उधर बांग्लादेश में हुई घटना पर भी उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि वहां की हालत चिंताजनक है. केंद्र सरकार पूरे मामले पर गंभीरता से देख रही है. केंद्र सरकार की पैनी नजर बनी हुई है. केंद्र सरकार इस मामले पर संवेदनशील है.


वहीं दूसरी ओर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम दौर में चल रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर पर बोलना उचित नहीं है. वह अपनी एजेंसी चलाते हैं. चलाते रहें.


यह भी पढ़ें- 'प्रशांत किशोर नहीं... पांडेय', चुनाव से पहले लालू की पार्टी ने कही ऐसी बात कि बढ़ जाएगा PK का पारा!