Bihar Politics: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर अभी कई महीने बचे हैं लेकिन बयानबाजी शुरू है. अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता अश्विनी चौबे ने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. ऐसे में सियासी गलियारे में कई तरह के सवाल उठ रहे थे. अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के नेता और मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने बड़ा बयान दिया है.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री किशनगंज जमा खान ने गुरुवार (04 जुलाई) को किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेडीयू और बीजेपी 2025 में मिलकर चुनाव लड़ेगी. 2025 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में कोई मतभेद नहीं है. जब चुनाव होगा हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना बोला हमला
वहीं स्थानीय परिसदन में पत्रकार वार्ता के दौरान जमा खान ने कहा कि बिहार में जितना विकास का काम नीतीश कुमार के राज में हुआ उतना कार्य कभी नहीं हुआ. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग गड़बड़ी करने वाले हैं. उनके खिलाफ जांच चल रही है. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने भी सरकार चलाई है. उस समय बिहार की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी नहीं है.
प्रदेश में पुल गिरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विशेष राज्य पर जमा खान ने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग है. लोग कहते थे जातीय गणना नहीं होगी, लेकिन यह कराई गई. उसी तरह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. जमा खान ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने में नीतीश कुमार का जब हाथ लगा है तो देश और बिहार का संपूर्ण विकास होगा.
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani: बिहार विधानसभा चुनाव में विरोधियों से कैसे लड़ेगी VIP? मुकेश सहनी आज जिलाध्यक्षों को देंगे टिप्स