पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को सियासत में किशोर बताया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने सोमवार को एबीपी न्यूज से कहा कि प्रशांत किशोर सियासत में अभी किशोर हैं. 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को स्थापित करना चाहते हैं. नीतीश को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है.


नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी दुकानदारी चलाते रहें. बीजेपी से मिल गए हैं. 2020 के बिहार विधानसभा सभा चुनाव के बाद जेडीयू की विधानमंडल दल की बैठक हुई थी. मैं उसमें था. प्रशांत किशोर नहीं थे. नीतीश सीएम नहीं बनना चाहते थे. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार आग्रह कर रहा था. तब जाकर नीतीश सीएम बने. बीजेपी का साथ इसलिये छोड़ा क्योंकि बीजेपी राजनीतिक षड्यंत्र कर रही थी. जेडीयू को तोड़ने में लगी थी. नीतीश के काम में हस्तक्षेप कर रही थी इसलिए नीतीश अलग हुए हैं. 


'विपक्ष का नेता कौन होगा इस पर अभी चर्चा नहीं'


एनसीपी नेता पीसी चाको के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश पीएम उम्मीदवार विपक्ष का नहीं बनना चाहते. वह विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. शरद पवार भी यह करें तो अच्छी बात होगी. विपक्ष का नेता कौन होगा इसपर अभी चर्चा की जरूरत नहीं. पहले विपक्ष एकजुट हो जाए तब तय होगा कि नेता कौन होगा. जब नीरज कुमार से पूछा गया कि क्या शरद पवार को नीतीश विपक्ष का पीएम उम्मीदवार मानेंगे तो इस पर नीरज कुमार जवाब नहीं दे पाए. 


आरजेडी ने कहा- नीतीश रहेंगे पीएम उम्मीदवार


वहीं दूसरी ओर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने पीसी चाको के बयान को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार नीतीश रहेंगे. हम लोग चाहते हैं कि कोई समाजवादी ही पीएम बने. नीतीश परफेक्ट हैं और हम लोग महागठबंधन नीतीश का समर्थन करेंगे. विपक्ष को हमलोग और नीतीश एकजुट कर रहे हैं. नाथूराम गोडसे के समर्थकों की केंद्र में सरकार है जो सिर्फ उन्माद फैला रही है और 2024 में हम बीजेपी को हटाएंगे. जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार जाएंगे तो तेजस्वी सीएम बनेंगे और बिहार की कमान संभालेंगे. सरकार में दूसरे नंबर पर तेजस्वी हैं. एक नंबर वाले केंद्र में जाएंगे तो तेजस्वी एक नंबर पर आ जाएंगे.


प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?


प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2020 में मैंने नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि सीएम न बनें, भले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाए. मैं जहां भी बिहार में जा रहा हूं वहां पर नीतीश का विरोध हो रहा है. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए है. वहीं विपक्षी एकजुटता की मुहिम चल रही है लेकिन एनसीपी नेता पीसी चाको के बयान से विपक्ष की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार ही देश में ऐसे नेता हैं जो पूरे विपक्ष को एकजुट रख सकते हैं. 


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से जो उम्मीद की गई थी वह उम्मीद खत्म हो चुकी है इसलिए शरद पवार ही ऐसे नेता हैं जिनको विपक्ष के सभी नेता मानते हैं. नीतीश, ममता और बाकी नेता जो कर रहे हैं वह अच्छी बात है लेकिन हमने देखा है कि शरद पवार पर विपक्ष के हर नेता को विश्वास है और वो सबसे बड़े नेता हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि वो पीएम उम्मीदवार हैं, मैं केवल विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहा हूं. अब बाद में अगर सभी नेता पवार साहब को नेतृत्व करने के लिए बोलें तो वो अलग बात है. अगर बोलेंगे तो वो स्वीकार करेंगे.


ये भी पढ़ें:-


Watch: सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया चोर, कहा- वो खुद चोरों के 'सरदार'


Nalanda Suicide: नालंदा में छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात, कहा- मेरे मम्मी-पापा...