Bajrang Dal Controversy: नीतीश कुमार की पार्टी बजरंग दल पर बैन लगाने के लिए तैयार? JDU सांसद का बड़ा बयान
Bajrang Dal Ban: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वह नालंदा में बजरंग दल को बैन कर देंगे. जिले में आपदा विभाग को लेकर जिला स्तरीय एक बैठक बुलाई गई थी. इसी के बाद सांसद ने यह बात कही है.
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद ने बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग कर दी है. जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushlendra Kumar) ने बुधवार (3 मई) को बयान दिया कि भगवान राम के नाम पर बजरंग दल (Bajrang Dal) सहायक बन रहे हैं. भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा होती है तो गलतफहमी में कोई घटना घटती है. ऐसे संगठन को बंद करना चाहिए.
सम्मानजनक लोगों को ही इजाजत दी जाए: जेडीयू सांसद
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने तो डीएम से कहा है कि कोई भी रैली आदि निकले तो सम्मानजनक लोगों को ही इजाजत दी जाए, लेकिन यह नहीं हो कि पटना से लोग शामिल हो जाएं. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वह नालंदा में बजरंग दल को बैन कर देंगे. दरअसल, बुधवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जिले में आपदा विभाग को लेकर जिला स्तरीय बैठक बुलाई थी. इसमें नालंदा सांसद और विधायक समेत कई लोग मौजूद रहे थे. सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. बैठक के बाद मीडिया को कौशलेंद्र कुमार ने बयान दिया.
बीजेपी ने कौशलेंद्र कुमार के बयान पर जताया विरोध
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के बयान पर अब नालंदा के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है. सांसद के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा कि "नालंदा के सांसद के द्वारा आपत्तिजनक बयान दिया गया है, जिसका हमलोग विरोध करते हैं. सांसद कौशलेंद्र कुमार बीजेपी और बजरंग दल की बदौलत ही सांसद बनते हैं. वह खुद मुखिया का चुनाव नहीं जीत सकते हैं. आने वाले लोकसभा के चुनाव में सामने आएगा. अब सारे हिंदू लोग सांसद और सांसद के कार्यक्रम का विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड