पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. जेडीयू (JDU) के तमाम नेता नीतीश कुमार को पहले ही पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. वहीं, जमुई में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शनिवार को एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस योजना को 2015 में लागू करते हैं उसी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में लागू करते हैं. इसके बाद लोगों से पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने लायक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं या नीतीश कुमार हैं, ये फैसला आपको करना है. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं.
'जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे'
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इस देश में किसको होना चाहिए? जिसकी सोच हो, जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे. जो देश के लोगों की आर्थिक उन्नति करने के बारे में सोचता हो, उसको प्रधानमंत्री बनने का हक है, उसको प्रधानमंत्री बनने का कोई हक नहीं है जो दूसरे का नकल कर योजना लागू कर खुद की पीठ थपथपाता हो. नरेंद्र मोदी तो दो ही योजना की बात करते रहते हैं.
'केंद्र सरकार योजना को लेकर नकल करती है'
आगे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार सोचते हैं. बिहार में साइकिल योजना और पोशाक योजना शुरू की. इसके बाद पूरे देश में इस योजना को लागू किया गया है. नीतीश कुमार बिहार के हर घर में बिजली पहुंचा दी. 2018 में हर घर में बिजली पहुंच गई. इसके बाद भारत सरकार ने उसी योजना को पूरे देश में लागू किया. नीतीश कुमार ने 2015 में हर घर नल योजना की शुरुआत की, ये देख प्रधानमंत्री 2019 में इस योजना को पूरे देश के लिए लागू करते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?