मोतिहारी: आरजेडी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुराने बयानों को देखते हुए पार्टी ने नोटिस दिया था. सुधाकर ने पांच पन्ने में नोटिस का जवाब भी दिया. अब एक भार वे नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को गर्द में धेकल दिया है. अब निकल पाना मुश्किल है. रविवार को सुधाकर सिंह मोतिहारी पहुंचे थे. किसान पंचायत सभा को संबोधित कर रहे थे.
सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार खुद सबसे बड़े झांसेबाज हैं. बिहार के लोगों को नारा दे रहे थे कि झांसे में नहीं आएंगे और नीतीश को जिताएंगे. नीतीश खुद झांसा देने वाले व्यक्ति हैं. नोटिस की परवाह किए बगैर आरजेडी विधायक ने अपने मन की बात कह नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. आगे कहा कि पूरे बिहार में सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट मची है. बिहार पूरी तरह भ्रष्टाचार नीतीश मॉडल के चंगुल में फंस चुका है.
सुधाकर सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने सिस्टम पर हमला करते हुए आगे कहा कि बिहार में लूट ऐसे हो रही है जिसे पकड़ पाना संभव नहीं है. कोई लूट को रोकने वाला तक नहीं है. नीतीश कुमार ने तो सत्ता के संरक्षण में पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का ऐसा नेटवर्क खड़ा कर दिया है कि उसे नहीं तोड़ा जा सकता है. बिहार में जो जितने ऊंचे पद पर है वह उतना ज्यादा अन्याय में जुटा है.
'किसानों की उपज बढ़ने के बजाय घटी'
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि कौन नहीं जानता है कि बिहार में अफसरशाही और लूट का बोलबाला है. किसानों को मिलने वाली सब्सिडी से लेकर खाद-बीज में कृषि विभाग के अधिकारियों लूट मचा रखा है. पैसा ऐसे बंटता है कि इस लूट को पकड़ पाना असंभव हो जाता है. यही भ्रष्टाचार का नीतीश मॉडल है. किसानों के लिए कृषि रोड मैप बनाकर अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन उसमें भी सिर्फ लूट हो रही है. नतीजा ये है कि किसानों की उपज बढ़ने के बजाय घट गई.
यह भी पढ़ें- वतन वापसी की चर्चा के बीच कहीं खुशी कहीं गम! बिहार लौटते ही क्या-क्या करेंगे लालू यादव? | 5 महत्वपूर्ण बातें