मुजफ्फरपुरः 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को बेबी कुमारी के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को वोट देने की अपील की. वहीं एनडीए को मजबूत करने का भी आह्वान किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग काम करने वाले लोग हैं. एईएस को लेकर भी काफी कुछ किया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान कई और उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि हमने पांच प्रखंडों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवाया है जिससे यहां के लोगों का फायदा हो सके. अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को दुरुस्त किया है. यह क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है और जब हम यहां आए तो उन क्षेत्रों का भ्रमण भी किया और सभी चीजों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बेबी कुमारी की तारीफ की और कहा कि ये अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक्टिव रहती हैं. कई बार मिली हैं.  


यह भी पढ़ें- Ram Navami Photos 2022: भागलपुर और हाजीपुर में रामनवमी पर जुलूस में दिखी एक से बढ़कर एक झांकी, युवाओं ने दिखाए करतब


सभा खत्म होते ही हुआ हंगामा


वहीं, दूसरी ओर जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा खत्म हुई तो कुछ लोग हंगामा करने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से गए उसके बाद ही सभा स्थल के पास पहुंचकर स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उनका कहना था कि उन्हें शराबबंदी के बाद से काफी परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाले उन्हें हमेशा परेशान करते हैं. जबकि लालू यादव ही इससे अच्छे थे. लालू के समर्थन में नारा लगाने लगे.


बता दें कि मंगलवार 12 अप्रैल को बोचहा में उपचुनाव होने वाला है जिसमें बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. प्रचार प्रसार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज रविवार को बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- Gaya News: बंद कमरे से मिला मां-बेटे का शव, सुसाइड नोट में दीवार पर लिखी चौंकाने वाली बात, लाश के पास पड़े थे फटे हुए नोट