कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेलंगाना के सीएम केसीआर (K Chandrasekhar Rao) द्वारा न्योता मिलने के बाद बिहार की राजनीति गरम है. हर तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. उधर, रविवार को समाधान यात्रा के तहत कैमूर पहुंचे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी. नीतीश ने कहा कि केसीआर यहां आए थे. उन्होंने मुझे इनवाइट किया और फोन भी किया. उनका ही कोई कार्यक्रम है. कहा कि वहां से न्योता आया तो कोई तो जाएगा. विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात चल रही है. एक बार फिर से बात करेंगे.


उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को भी बुलाया है


मुख्यमंत्री ने कहा कि फोन पर केसीआर ने पार्टी के किसी भी सदस्य को भेजने के लिए कहा तो मैंने कहा ठीक है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बुलाने की बातें कहीं थी. मैंने उनको कहा था कि उनके कार्यक्रम में कोई न कोई जाएगा. अगर कोई इनवाइट करता है तो हम लोग भेज रहे हैं और कोई दूसरी बात नहीं है. जब तक कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो एक राउंड हम लोग सबको एकजुट करने की बात जो किए हैं उस पर फिर से मंथन करेंगे. फिर देखेंगे कि कितने लोग एक साथ एकजुट होते हैं.


कांग्रेस के बिना कोई गठबंधन नहीं वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया


आगे कहा कि अभी हम सभी लोगों का इंतजार कर रहे हैं. अगर बीच में किसी का कोई इनविटेशन होता है तो देखा जाता है. कांग्रेस पार्टी ने जो इनविटेशन दिया था उसपर कहा था कि पहले आप अपना कार्यक्रम कर लीजिए फिर बुलाएं तो बात होगी. वह अलग बात है कि अन्य पार्टियां भी अगर किसी चीज के लिए या निजी कार्यक्रम में बुलाती है तो इसपर कोई दिक्कत नहीं है. जयराम रमेश द्वारा कहा गया है कि कांग्रेस के बिना कोई गठबंधन नहीं है. इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह अलग चीज है. हम लोग चाहते हैं कि सब लोग एक साथ हो जाएं. अभी उनकी पूरी बातचीत नहीं हुई है. सीएम बोले कि आज से कई महीने पहले मैंने सब से मिलकर सभी लोगों को कह दिया है कि अभी हम उनका वेट कर रहे हैं. 


बीजेपी के खिलाफ सबको करेंगे एकजुट


नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी के अगेंस्ट सभी लोग जल्द से जल्द एकजुट हो जाएं. बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत कैमूर पहुंचे थे. वहां जीविका दीदियों के कार्यों का सराहना की. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी जो काम कर रही हैं और इनका बना हुआ सामान इस राज्य के बाहर भी जाता है. कैमूर हम लोगों के लिए बहुत जरूरी है. मैं लगातार घूमता रहता हूं. समाधान यात्रा के तहत सीएम भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती पंचायत के पढौती और कोचाढी पहुंचे. वही पढौती में पुस्तकालय का उद्घाटन किया और दलित बस्ती में लोगो से मिले उनके समस्याओं के बारे में जाना.


यह भी पढ़ें- Saraswati Maa Throne: सीवान में 2 हजार के 400 नोटों से सजाया गया मां सरस्वती का सिंहासन, लोग देखकर रह गए हैरान