पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के मगही और भोजपुरी वाले बयान का जवाब दिया. नीतीश कुमार पटना में जनता दरबार (Janata Darbar) के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2000 के पहले झारखंड और बिहार एक ही था. आज भी बिहार के लोगों को झारखंड के प्रति प्रेम और सद्भाव है. झारखंड के लोगों को भी बिहार के लोगों प्रति प्रेम और सद्भाव है. बिहार और झारखंड दोनों भाई हैं, एक ही परिवार के हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं पॉलिटिकल लोग क्या बोलते हैं, बातें समझ में नहीं आतीं. उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरा देश ही एक परिवार है. इसलिए बिहार को झारखंड और झारखंड को बिहार पर बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस दौरान पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.
अन्य राज्यों से बिहार आने वालों पर निगरानी
इस दौरान नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीनेश पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू करवा दिया था. 21 जून 2021 को हमने घोषणा की थी कि छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिस तरह से 17 सितंबर को पूजा और बारिश के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई यह आंकड़ा एक दिन में 33 लाख के पार पार कर गया जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मिशन का अभिन्न अंग है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इस बात से बेहद खुशी है कि हमारा स्वास्थ्य विभाग और हमारे यहां के लोग इस काम को बड़े अच्छे तरीके से कर रहे हैं. हम अपने लक्ष्य से काफी आगे बढ़ जाएंगे. जिस तरह से बिहार के बाहर अन्य राज्यों से जो लोग आ रहे हैं उन पर भी हमारी कड़ी निगरानी है. स्वास्थ्य विभाग और हमारी सरकार अलर्ट मोड में है ताकि इसको बढ़ने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-