पटना: सियासी गलियार में कुछ दिनों से चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को खुद इस सवाल का जवाब दिया कि उनके मन में क्या है. नीतीश कुमार ने इन सारी बातों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे जब पता चला तो यह बड़ा ही हास्यास्पद लगा.


सीएम नीतीश कुमार ने कहा- "मेरी बस एक ही बात में रुचि है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट किया जाए. अगर ज्यादा से ज्यादा दलों की एकजुटता होगी तभी 2024 में हमें सफलता प्राप्त होगी. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. अपने लिए जरा भी नहीं." उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको इन लोगों को आगे बढ़ाना है, अपने लिए नहीं. हमको सभी लोगों के लिए और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर कह दी ये बात


हमारी कोई चॉइस नहीं: नीतीश कुमार


सीएम ने आगे कहा कि हम हाथ जोड़कर कहना चाहते हैं कि कौन क्या बोलता है, लोकल आदमी हैं, हमारे समर्थक हैं वह बोल देते है. हमारी अपनी कोई भी चॉइस नहीं है. सारा चॉइस देश के लिए है. पूरे देश में विकास का और काम होना है. बीजेपी की ओर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि इन लोगों के जो हालात हैं वह देश में टकराव पैदा करके अपने लिए रास्ता बनाना है. मीडिया से कहा कि अब आप ही देख लीजिए, हिंदू-मुस्लिम का टकराव करवाकर अपना काम निकालना इन्हें आता है, जबकि ऐसी कोई बात है ही नहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के इस बयान पर भड़के सुशील मोदी, कहा- जो सजायफ्ता लालू ने नहीं किया वो बेटा कर रहा