Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब
Namami Gange Programme Kolkata: 30 दिसंबर को कोलकाता में कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार नहीं जा रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाग लेने जाएंगे.
![Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब Nitish Kumar Reaction Why he is not going to Kolkata for the Namami Gange programme and PM Modi Meeting Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/cb4cf5aa9c29faa386f15644516539181672210793321169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्र सरकार की ओर से 30 दिसंबर को कोलकाता में नमामि गंगे परियोजना पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आएंगे. इस कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. हालांकि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नहीं जाएंगे. इसको लेकर खुद सीएम ने कारण बताया है. बुधवार को नीतीश कुमार अरुण जेटली की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली बैठक में कौन गया था? उस समय हम लोगों के साथ सुशील कुमार मोदी थे. डिपार्टमेंट भी जो था वह उन्हीं के पास था. तो उन्हीं को हम लोगों ने भेजा था. इस बार भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेज रहे हैं. डिपार्टमेंट भी इन्हीं के पास है. इसलिए हमने इनसे आग्रह किया है कि ये चले जाएं. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली बार यूपी में जब उन्होंने मीटिंग की थी तो कौन गया था? बाकी जो दिल्ली में मीटिंग हुई है तो उसमें तो हमने बात की ही है.
'कोलकाता में तेजस्वी बताएंगे सारी बात'
सीएम ने कहा कि हम लोगों की जो इच्छाएं हैं शुरू से कि गंगा नदी के विस्तार के लिए और गंगा नदी पर क्या होना चाहिए यह तो हमलोग बहुत पहले से कर रहे हैं. 2017 में यहां मीटिंग की, दिल्ली में मीटिंग की. केंद्र सरकार को हमलोगों ने दिया भी है. कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया कि तेजस्वी यादव तो जाएंगे ही यह सारी बात वहां कहेंगे.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसी महीने कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक बुलाई थी. इसमें भी नीतीश नहीं गए थे. उन्होंने तेजस्वी को भेजा था. अब इस बार भी वे तेजस्वी यादव को ही भेज रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI को मिले नए सबूत', सुशील मोदी का बड़ा आरोप, कहा- तेजस्वी बताएं ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)